Advertisement

बक्सर अदालत परिसर में कैदी की हत्या

बिहार के बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर एक कैदी की हत्या कर दी.

aajtak.in
  • बक्‍सर,
  • 08 मई 2014,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

बिहार के बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर एक कैदी की हत्या कर दी.

इस हमले में एक अन्य कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार बक्सर जेल से पेशी के लिए दो कैदियों को अदालत लाया गया था. इसी क्रम में छह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही एक कैदी की मौत हो गई.

Advertisement

बक्सर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मृत कैदी की पहचान कमलेश यादव के रूप में की गई है. घायल कैदी शषिकांत मिश्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दोनों बक्सर के नया बाजार में इस साल फरवरी में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी बनाए गए थे.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement