Advertisement

बिहार में बाढ़ से 73 लोगों की मौत, पटना में बारिश का अलर्ट

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पटना में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में बारिश का कहर (फोटो-आईएएनएस) बिहार में बारिश का कहर (फोटो-आईएएनएस)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • बिहार में बाढ़ से 73 लोगों की मौत
  • पटना में फिर से बारिश का अलर्ट

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पटना में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही वैशाली, बेगूसराय में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ और बारिश को जलवायु परिवर्तन का कारण माना है. उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य में कभी सूखा और कभी भारी बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण है.

सीएम नीतीश ने कहा, 'जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में सूखा के लिए राहत कार्य चलाए जा रहे थे कि अचानक भारी बारिश से वर्तमान हालात बन गए. इस साल जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आई थी. बाद में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया. ऐसे में अब अचानक हुई भारी बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement