
बिहार में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 44 ट्रेनों की आवाजाही बारिश की वजह से प्रभावित हुई है. आज खुलने वाली 13 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इनमें से कुछ ट्रेनें पटना से खुलने वाली थीं, तो कुछ रेलगाड़ियां पटना से गुजरने वाली थी.
28 सितंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12436 आनंद विहार -जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते किया जाएगा. 28.09.19 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार -भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -गया -किउल के रास्ते किया जाएगा.
बारिश की वजह से भारतीय रेल ने 20 रेल गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया है. जबकि 14 ट्रेनें ऐसी हैं जो आंशिक समापन या शुरुआत कर चलाई जा रही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य रास्तों पर भी परेशानी आने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है. बिहार सरकार के जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है.
बारिश की वजह से गंगा नदी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. पटना के विभिन्न क्षेत्रों सहित मुंगेर और भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि बागमती नदी सीतामढ़ी के ढेंग और डूबाधार में और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कमला बलान भी उफान पर है. कमला बलान खगड़िया और मधुबनी में खतरे के लाल निशान के ऊपर बह रही है.
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नेपाल के बारिश का पानी बिहार में आने के बाद कई और नदियों में उफान आने की आशंका है. इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. विभाग के अधिकारी का दावा है कि राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिग्नल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.