Advertisement

बिहारः आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के रघुवंश सिंह, तेज प्रताप को दी कड़ी नसीहत

RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव युवा नेता हैं. उन्हें मर्यादा में रह कर कोई बयान देना चाहिए. विपक्ष में रहने के कारण हमारा धर्म है विरोध करना, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भाषा के मर्यादाओं का ख्याल न रखा जाए.

RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह
सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

  • नीतीश कुमार-सुशील मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी
  • बीजेपी ने कहा- तेज प्रताप दोनों नेताओं से मांफी मांगे

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी नसीहत दे डाली. रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेज प्रताप के आपत्तिजनक बयान पर कहा कि राजनीति में ऐसी मर्यादाहीन बयानों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में रहकर कठोर से कठोर बयान सत्ता के खिलाफ देते हैं, लेकिन मर्यादा में रहकर. बता दें कि तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव युवा नेता हैं. उन्हें मर्यादा में रह कर कोई बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के कारण हमारा धर्म है विरोध करना, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भाषा के मर्यादाओं का ख्याल न रखा जाए. राजनीति में मर्यादा छोड़ दी तो फिर लड़ाई ही खत्म हो जाती है.

सीएए को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मसौढ़ी में चल रहे धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया था. तेजप्रताप ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का नया नामकरण किया है. हालांकि लालू प्रसाद यादव ने पहले ही नीतीश कुमार का नाम पलटू राम रखा है, लेकिन लालू के लाल ने एक कदम और आगे बढ़कर नामकरण किया. तेज प्रताप यादव ने सीएए को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

दिल्ली में आज शाम से ड्राई डे, वोटिंग के बाद शुरू होगी शराब की बिक्री

तेज प्रताप यादव को उन्हीं के पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नसीहत नहीं दी बल्कि जेडीयू ने तो तेजप् रताप यादव को मानसिक रूप से अस्वस्थय करार दे दिया. जेडीयू ने कहा कि परिवार वाले उनका इलाज रांची में कराएं. दूसरे तरफ बीजेपी ने तेज प्रताप को सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी से माफी मांगने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement