Advertisement

बिहारः ट्रक ने पुलिसवालों को कुचला, 3 की मौत

बिहार के रोहतास जिले में एक ट्रक से कुचले जाने पर तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है
परवेज़ सागर
  • रोहतास,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

बिहार के रोहतास जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच पुलिस कर्मियों को कुचल दिया. इससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह हुआ. दरअसल, मंगलवार की सुबह बिहार पुलिस के पांच जवान एक सड़क किनारे खड़े होकर पेशाब कर रहे थे.

तभी सड़क पर तेज गति से दौड़ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कुचले जाने के कारण तीन पुलिसवालों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया था. इसी वजह से यह हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement