Advertisement

बिहार: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर जगह-जगह हंगामा

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर बिहार के विभिन्न शहरों मे प्रदर्शन जारी है. रविवार को औरंगाबाद, मुजफफपुर और पटना के बाढ़ में छात्रों ने ट्रेन रोकी और तोडफोड की. औरंगाबाद में पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पडा.

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर हंगामा रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर हंगामा
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर बिहार के विभिन्न शहरों मे प्रदर्शन जारी है. रविवार को औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और पटना के बाढ़ में छात्रों ने ट्रेन रोकी और तोडफोड की. औरंगाबाद में पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

उग्र छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में  भी तोडफोड की. स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लागा दिया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर के रेलवे क्रासिंग पर छात्रों ने रेलवे ट्रैक जामकर देर तक हंगामा किया.

Advertisement

छात्रों में आक्रोश

रेलवे ने काफी समय बाद ग्रुप डी कर्मचारियों के भर्ती के लिए 62 हजार की वैकेंसी निकाली है. रेलवे की इस वैकेंसी से परीक्षार्थी काफी खुश हुए. लेकिन इस बार ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आईटीआई होना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही अभ्यार्थियों की उम्र सीमा भी घटा दी गई है. छात्र इसको लेकर आक्रोशित है. उनकी मांग है कि पहले जिस योग्याता के आधार पर ग्रुप डी की परीक्षा होती थी उसी आधार पर होनी चाहिए. हांलाकि इस बार रेलवे ने परीक्षा फीस में पांच गुना बढ़ोतरी कर दी है. पहले जहां फीस भरने में 100 रुपये लगते थे अब उसे 500 रुपये कर दिया गया है.

रेल यातायात प्रभावित

रेलवे ग्रुप डी के अभ्यार्थी जगह- जगह पर इस तरह प्रदर्शन कर रहें है. जाहिर है कि ट्रैक पर प्रदर्शन होने से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इन अभ्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस प्रदर्शन से मुगलसराय हावड़ा, पटना मोकामा और मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेल लाइन प्रभावित हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement