Advertisement

बिहारः गोभी चुराने के आरोप में दिव्यांग की पीट पीटकर हत्या

बिहार के सीतामढी जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक पर महज एक गोभी चुराने का आरोप था. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • सीतामढी,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बिहार के सीतामढी जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक पर महज एक गोभी चुराने का आरोप था. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

एजेंसी के मुताबिक यह सनसनीखेज वारदात सीतामढी के परिहार थाना क्षेत्र की है. जहां खोपरहिया गांव में 55 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति दुलार राय पर कुछ ग्रामीणों ने गोभी चुराने का इल्जाम लगा दिया. इसके बाद वे मिलकर उस दिव्यांग व्यक्ति को पीटने लगे.

Advertisement

आरोप है कि उन ग्रामीणों ने मिलकर दुलार राय को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब तक पुलिस गांव में पहुंची, सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने दुलार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीतामढी सदर अनुमंडल के पुलिस अधिकारी वीर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुलार राय को बीते ​रविवार के दिन उनके गांव के लोगों ने ही गोभी चुराने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है.

पुलिस अफसर कुमार के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं लग पाया है. घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement