Advertisement

गुजरात से जुड़े हैं टॉपर घोटाले और BSSC पेपर लीक के तार

ये महज संयोग है या फिर कुछ और, बिहार में हाल में ही दो घोटाले हुए और दोनों के तार कहीं ना कहीं गुजरात से जुड़े हुए हैं. पिछले वर्ष इंटर टॉपर घोटाला हुआ, जिसे 'आज तक' ने उजागर किया था. इस वर्ष बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक का घोटाला, जिसका खुद परीक्षार्थियों ने हल्ला मचा कर पर्दाफाश किया.

पेपर लीक मामला पेपर लीक मामला
सुजीत झा/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

ये महज संयोग है या फिर कुछ और, बिहार में हाल में ही दो घोटाले हुए और दोनों के तार कहीं ना कहीं गुजरात से जुड़े हुए हैं. पिछले कुछ महीनों तक गुजरात को लेकर बिहार में बहुत राजनीति होती थी, लेकिन अब सभी राजनैतिक दलों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. पिछले वर्ष इंटर टॉपर घोटाला हुआ, जिसे 'आज तक' ने उजागर किया था. इस वर्ष बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक का घोटाला, जिसका खुद परीक्षार्थियों ने हल्ला मचा कर पर्दाफाश किया.

Advertisement

एसआईटी ने की मामले की जांच
दोनों मामले शिक्षा और रोजगार से जुड़े हैं और दोनों का संबंध गुजरात से रहा है. दोनों ही मामले में अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार हुए, साथ ही 30 से ज्यादा आरोपियों को जेल भेजा गया. दोनों मामले की जांच एसआईटी ने की, जिसका नेतृत्व पटना के एसएसपी मनु महाराज ने किया और दोनों घोटालों में अफसर ही आरोपी निकलें, कोई नेता आरोपी नहीं मिला.

गुजरात से जुड़े हैं तार
इंटर टॉपर घोटाले में अपने परीक्षार्थियों की दूसरी कॉपी लिखवाने के लिए गुजरात के खेड़ा स्थित बिरजल शाह के बिंदिया इंटर प्राइजेज नामक प्रिंटिंग प्रेस से 8 करोड़ की फर्जी उत्तर पुस्तिका छपवाई गई थी. उन उत्तर पुस्तिकाओं को पटना समेत बिहार के कई जिलों में भेज दिया गया था. छात्रों से असली उत्तर पुस्तिका के बदले इसी फ्रीज उत्तर पुस्तिका पर जवाब लिखवाया और परीक्षा केंद्र पर जमा करवा दिया.

Advertisement

प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने लीक किया पेपर
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र छापने की जिम्मेदारी आयोग ने अहमदाबाद के नरौदा में प्रिटिंग प्रेस चलाने वाले विनीत अग्रवाल को दी थी. विनीत अग्रवाल के पास प्रश्नपत्र छापने का लाइसेंस नहीं था. बाद में विनीत और उसके मैनेजर अजय अग्रवाल ने प्रश्नपत्र लीक कर दिया. इन दोनों को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement