Advertisement

बिहार में जेडीयू सांसद के घर चोरी, तीन लाख नकद और जेवरात लेकर चंपत हुए चोर

बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के घर से करीब तीन लाख रुपये नकद और आभूषण चुराकर चोर चंपत हो गए.

पुलिस के ढीले रवैये से सांसद का परिवार नाराज पुलिस के ढीले रवैये से सांसद का परिवार नाराज
सबा नाज़
  • पटना,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

बिहार के गर्दनीबाग थानाक्षेत्र में सत्ताधारी जेडीयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया गया कि चोर करीब तीन लाख रुपये नकद और आभूषणों पर हाथ साफ कर गए.

पुलिस के अनुसार, अलीनगर मुहल्ले के रहने वाले सांसद बलियावी के घर मंगलवार रात चोरी हुई. चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी का भी ताला तोड़ दिया और कीमती सामान ले गए.

Advertisement

गर्दनीबाग के थाना प्रभारी बी.के. सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है. मामले की जांच जारी है. इधर, सांसद के परिजन समय से घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने से खफा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement