Advertisement

बिहार: 4 फर्जी टॉपर्स समेत 6 लोग फरार, नौवीं के एग्जाम टला

बिहार टॉपर्स घोटाले में आजतक के खुलासे में सामने आए फर्जी टॉपर्स में से चार छात्र सौरभ श्रेष्ठ, रूबी राय, शालिनी राय और राहुल लापता हैं. इनके अलावा बिशुन राय कॉलेज का डायरेक्टर बच्चा राय और बिहार बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी फरार हैं. इस बीच नौवीं क्लास की परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी गई है.

फरार हुए सौरभ और रूबी फरार हुए सौरभ और रूबी
मोनिका शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

बिहार टॉपर्स घोटाले में आजतक के खुलासे में सामने आए फर्जी टॉपर्स में से चार छात्र सौरभ श्रेष्ठ, रूबी राय, शालिनी राय और राहुल लापता हैं. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से चारों का कोई अता-पता नहीं है. इनके अलावा बिशुन राय कॉलेज का डायरेक्टर बच्चा राय और बिहार बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी फरार हैं.

Advertisement

आनंद किशोर बने बोर्ड के नए चेयरमैन
मामले के तूल पकड़ने और एसआईटी की पूछताछ के बाद बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह बोर्ड के नए चेयरमैन आनंद किशोर होंगे जो फिलहाल पटना के डिविजनल कमिश्नर भी हैं.

नौवीं क्लास की परीक्षा टली
बिहार बोर्ड में चल रहे घमासान के बीच 9वीं क्लास की परीक्षा टाल दी गई है. परीक्षा कब तक टाली गई है और इसके पीछे क्या कारण हैं, इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने नहीं दी है. सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि नवम् वर्ग की वार्षिक परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है.

चार की गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में चार गिरफ्तारी हुई हैं. एसआईटी ने बुधवार को जीए इंटर कॉलेज की केंद्र अधीक्षक और प्रिंसिपल शैल कुमारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो क्लर्क और एक चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जीए इंटर कॉलेज बिशुन राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र था. राजेंद्र नगर ब्वॉयज हाई स्कूल के केंद्रीय अधीक्षक विश्वेश्वर यादव को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement

FIR भी की दर्ज
पुलिस ने रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली है. यह एफआईआर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बच्चा राय का भी नाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement