Advertisement

बिहार टापर्स स्कैम: घर जाने के लिए परेशान है रूबी राय

बिहार के इंटर टॉपर घोटाले में बच्चा राय और अपने पिता के करतूतों की सजा भुगत रही रूबी राय जेल में परेशान है. वो कब होगी आजाद, कब मिलेगा जेल से छुटकारा, कब वो जाएगी अपने घर? ऐसे चंद सवाल हैं जिसको लेकर रूबी राय काफी परेशान है और पुलिसवालों पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.

आर्ट्स की टॉपर घोषित की गई थी रूबी राय आर्ट्स की टॉपर घोषित की गई थी रूबी राय
मोनिका शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

बिहार के इंटर टॉपर घोटाले में बच्चा राय और अपने पिता के करतूतों की सजा भुगत रही रूबी राय जेल में परेशान है. वो कब होगी आजाद, कब मिलेगा जेल से छुटकारा, कब वो जाएगी अपने घर? ऐसे चंद सवाल हैं जिसको लेकर रूबी राय काफी परेशान है और पुलिसवालों पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.

पुलिस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
रूबी का कहना है कि बोर्ड ऑफिस में उसे कहा गया कि दो दिन बाद घर भेज देंगे, फिर जेल में डाल दिया. शनिवार को भी रूबी ने पुलिस वालों से पूछा कि वो घर कब जाएगी लेकिन घर ले जाने का बहाना बनाकर पुलिस उसे कोर्ट ले आई. अब वो पुलिसवालों से नाराज है.

Advertisement

जांच के लिए भेजी जाएगी लिखावट
रूबी राय की लिखावट के मिलान के लिए उसे शनिवार को बेउर जेल से सिविल कोर्ट लाया गया. न्यायिक दंडाधिकारी रागिनी कुमार के सामने उसकी लिखावट का नमूना लिया गया. रूबी राय की लिखावट को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा.

पुलिसवालों पर झल्ला जाती है रूबी
इसी दौरान रूबी राय पुलिसवालों पर झल्ला उठी. घर जाने के लिए परेशान थी रूबी. वो पुलिसवालों पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. मासूम रूबी को शायद इस बात का पता नहीं कि पुलिसवालों के हाथ में कुछ है ही नहीं. जेल से निकलने के नियम और कानून होते हैं लेकिन उसे शायद इसकी जानकारी नहीं. बोर्ड ऑफिस में जिस दिन रूबी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया उस दिन भी उसने पुलिसवालों से पूछा था कि घर कब जाएंगे. रूबी खाने के सवाल पर भी पुलिसवालों पर गुस्सा कर रही थी. उसका कहना था खाना भी ठीक नहीं मिल रहा.

Advertisement

टेस्ट में फेल हो गई थी रूबी
इंटर टॉपर घोटाला में रूबी राय जेल में है. उसे 25 जून को बोर्ड ऑफिस से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो एक्सपर्ट के सामने टेस्ट देने आई थी और मामूली सवालों के जवाब भी नहीं दे पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement