Advertisement

हिंसक झड़प के बाद मधेपुरा में धारा 144 लगा

बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज इलाके में मंगलवार की देर रात हुए दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लगा दी गई है. यह घटना तब घटी जब एक समुदाय के लोग एक धार्मिक जुलूस लेकर सड़कों पर उतरे थे. लोग धार्मिक जुलूस लेकर जैसे ही आगे बढ़, दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई.

बिहार के मधेपुरा जिले की घटना बिहार के मधेपुरा जिले की घटना
मुकेश कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज इलाके में मंगलवार की देर रात हुए दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लगा दी गई है. यह घटना तब घटी जब एक समुदाय के लोग एक धार्मिक जुलूस लेकर सड़कों पर उतरे थे. लोग धार्मिक जुलूस लेकर जैसे ही आगे बढ़, दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई.

इस घटना के तुरंत बाद माहौल को नियंत्रित करने के लिए मधेपुरा के डीएम और एसपी बिहारीगंज पहुंचे. इस मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही डीएम मोहम्मद सोहेल और एसपी विकास कुमार पहुंचे लोग और उग्र हो गए. जिला प्रशासन की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसक झड़प में एसडीएम और डीएसपी की गाड़ियों में भी आगजनी की गई.

स्थानीय सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे और धार्मिक जुलूस निकाल रहे समुदाय के लोगों को शांत कराया और आनन-फानन में धार्मिक जुलूस को खत्म करवाया. इसके बावजूद भी बिहारीगंज में इस वक्त माहौल तनावपूर्ण है. बुधवार को दूसरे समुदाय के लोग भी एक धार्मिक जुलूस निकालने वाले हैं. इसे देखते हुए बवाल की आशंका जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement