Advertisement

बिहार: गोपालगंज में जहरीली शराब से ही हुई थी 19 लोगों की मौत, विसरा रिपोर्ट से हुई पुष्टि

बिहार के गोपालगंज में दो हफ्ते पहले हुई 19 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब ही थी. विसरा जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है. पहले सरकारी अधिकारी मौत की वजह जहरीली शराब मानने को तैयार नहीं थे.

गोपालगंज में 19 लोगाें की जहरीली शराब से हुई थी मौत गोपालगंज में 19 लोगाें की जहरीली शराब से हुई थी मौत
सुजीत झा
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बिहार के गोपालगंज में दो हफ्ते पहले हुई 19 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब ही थी. विसरा जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है. पहले सरकारी अधिकारी मौत की वजह जहरीली शराब मानने को तैयार नहीं थे.

मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर शराब से मौत की आशंका जताते हुए पुष्टि के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा था. वह रिपोर्ट अब आ गई है. मृतकों की ‘विसरा’ जांच में ‘इथाइल’ के साथ उच्च शक्ति का ‘मिथाइल’ अल्कोहल मिला है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने यही रिपोर्ट दी है. फिलहाल यह जांच रिपोर्ट गोपालगंज की अदालत और वहां के एसपी को उपलब्ध नहीं कराई गई है. लेकिन अगले दो-तीन दिनों में इस रिपोर्ट की आधिकारिक प्रति उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी.

Advertisement

इस घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हल्ल बोल दिया था. बीजेपी का आरोप है कि राज्य में सरकार की शराबबंदी के कारण अवैध शराब कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. बिहार में 1 अप्रैल से नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement