Advertisement

बिहार के जनार्दन का दावा- मेरी बेटी है पाकिस्तान में रह रही गीता

पंजाब के दंपति के बाद अब बिहार के एक शख्स ने दावा किया है कि पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता उसकी बेटी हीरा है. सहरसा के जनार्दन महतो का कहना है कि गीता की पीठ पर मस्से का निशान, उसका टूटा हुआ दांत सब उनकी बेटी से मिलता है.

गीता को अपने माता-पिता की तलाश है गीता को अपने माता-पिता की तलाश है
aajtak.in
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

पंजाब के दंपति के बाद अब बिहार के एक शख्स ने दावा किया है कि पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता उसकी बेटी हीरा है. सहरसा के जनार्दन महतो का कहना है कि गीता की पीठ पर मस्से का निशान, उसका टूटा हुआ दांत सब उनकी बेटी से मिलता है.

लुधियाना में लगभग अपनी पूरी जिंदगी बिता चुके जनार्दन महतो ने पाकिस्तान की गीता को अपनी बेटी बताकर सनसनी फैला दी है. महतो ने बताया कि उनकी बेटी हीरा 2004 में बैसाखी के दिन उनसे बिछड़ी थी. जालंधर के कर्नालपुर के पास मलियापुर के वैसाखी मेले में अपने एक बहन के साथ घूमने गयी ये गूंगी हीरा अपने बहन से बिछड़ गई थी. परिजनों ने लाख ढूंढा लेकिन पता नहीं चल पाया.

Advertisement

महतो के मुताबिक, अब जब टीवी पर देखा तो पता चल कि उनकी बेटी हीरा अब गीता बन चुकी है. उनके मुताबिक, बचपन में कार एक्सीडेंट गीता की जांघ की हड्डी और सामने के दांत हल्के टूटे थे. उन्होंने अपनी बेटी की कुछ और निशानियां भी बताई हैं.

जनार्दन के मुताबिक, उनकी बेटी 11 सालों से लापता है, जबकि गीता पाकिस्तान में लगभग 14 सालों से रह रही है. इस लिहाज से उनका दावा कमजोर साबित हो सकता है. इससे पहले जालंधर के एक दंपति ने दावा किया था कि पाकिस्तान की गीता उनकी बेटी पूजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement