Advertisement

प्रेशर बम की चपेट में आकर जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सुरक्षा बलों के जवान नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त कर रहे थे.

पुलिस अब बम लगाने वाले नक्सलियों की तलाश कर रही है पुलिस अब बम लगाने वाले नक्सलियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर
  • बीजापुर,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सुरक्षा बलों के जवान नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त कर रहे थे.

बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने बताया कि जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडेमुर्गा गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 13 वीं बटालियन का जवान समुंद देवांगन शहीद हो गया है.

एएसपी ने बताया कि नेलसनार थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को नेलसनार से भैरमगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब पंडेमुर्गा गांव के जंगल में पहुंचा तब जवान समुंद का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया. इसके बाद बम में विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से वह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवान को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई. जब जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस इस घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को राज्य के सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान भी घायल हो गए थे.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement