Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं 'बाइकर लुटेरे', दो वारदातों को दिया अंजाम

दिल्ली की सड़कों पर बाइकर लुटेरों का कहर जारी है. बीते 28 घंटों में राजधानी की सड़कों पर एक महिला और छात्रा के साथ लूटपाट की खबर सामने आई है. इसमें एक वारदात दिल्ली पुलिस मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है.

दिल्ली में बाइक सवार लुटेरों का खौफ दिल्ली में बाइक सवार लुटेरों का खौफ
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर बाइकर लुटेरों का कहर जारी है. बीते 28 घंटों में राजधानी की सड़कों पर एक महिला और छात्रा के साथ लूटपाट की खबर सामने आई है. इसमें एक वारदात दिल्ली पुलिस मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पहली वारदात रविवार शाम 7 बजे पुलिस मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर हुई. यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो में जा रही महिला से बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता से उसका पर्स छीन बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

लूटपाट की दूसरी वारदात मेघालय की रहने वाली एक छात्रा के साथ मालवीय नगर इलाके में हुई. पीड़िता देर रात करीब एक बजे ऑटो से घर लौट रही थी. ऑटो के फ्लाईओवर के पास आते ही बाइक सवार बदमाशों ने चलते ऑटो से उसका बैग छीन लिया. इस छीनाझपटी में युवती ऑटो से नीचे गिरकर घायल हो गई.

प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को घर भिजवा दिया गया. पीड़ित छात्रा मुनिरका इलाके की रहने वाली है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 356, 29, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement