Advertisement

दरोगा पर हमला करने वाले बाइकर भेजे गए जेल

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां पर स्टंट कर रहे बाइकर ने पुलिस पर बाइक चढ़ा दी. इससे वहां पर मौजूद दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.

पुलिस चेकिंग के दौरान अजीबो-गरीब घटना पुलिस चेकिंग के दौरान अजीबो-गरीब घटना
मुकेश कुमार/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां पर स्टंट कर रहे बाइकर ने पुलिस पर बाइक चढ़ा दी. इससे वहां पर मौजूद दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर पुलिस सहारा पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इसमें अंबेडकर नगर चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ तैनात थे. तभी सामने से तेज गती से आ रही बाइक को पुलिस ने रोकने की कोशिश, लेकिन बाइकर ने स्पीड तेज कर दी. बाइक दरोगा को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. सिपाहियों ने तुरंत आरोपियों को पकड़ लिया.

गंभीर रूप से घायल दरोगा को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी बीबीए के छात्र हैं, जो शौक के लिए स्टंट करते हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों में से दो के खिलाफ धारा 307, 279 और दो के खिलाफ 279 के तहत केस दर्ज कर लिया है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement