Advertisement

इंडिया गेटः 5 हजार बाइकर्स का हंगामा, 6 गिरफ्तार

बीती रात शबे रात के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में बाइकर्स ने जमकर बवाल काटा. करीब 5 हजार की संख्या में बाइकर्स इकट्ठा हुए और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

बाइकर्स गैंग बाइकर्स गैंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2013,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

बीती रात शबे रात के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में बाइकर्स ने जमकर बवाल काटा. करीब 5 हजार की संख्या में बाइकर्स इकट्ठा हुए और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इन सब के बीच 6 पुलिसवाले घायल भी हुए.

इस दौरान बाइकर्स ने खतरनाक ढंग से स्टंट किए, खूब हुड़दंग मचाया और कई जगहों पर जाम भी लगाया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बाइकर्स को काबू में करने की रात में काफी कोशिशें की लेकिन 5 हजार की तादाद में आए बाइकर्स किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इन्हें भगाने की कोशिश की जिसमें कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए.

बाइकर्स रातभर कानून को ताक पर रखकर हुडदंग मचाते रहे, हांलाकि इनमें शामिल कुछ बाइकर्स से जब आजतक ने बात की तो उन्होंने भी माना की उनसे गलती हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement