Advertisement

चोरी करने वाले स्टूडेंट गैंग का पर्दाफाश, 14 बाइक बरामद

दिल्ली से सटे नोएडा में अपनी जरूरत पूरी करने और कम समय में पैसा कमाने के लिए बाइक चोरी करने वाले एक स्टूडेंट गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. सभी आरोपी 10वीं और 12वीं के छात्र हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने सभी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

दिल्ली से सटे नोएडा में पकड़ा गया चोरों का गैंग दिल्ली से सटे नोएडा में पकड़ा गया चोरों का गैंग
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नोेएडा,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में अपनी जरूरत पूरी करने और कम समय में पैसा कमाने के लिए बाइक चोरी करने वाले एक स्टूडेंट गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. सभी आरोपी 10वीं और 12वीं के छात्र हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने सभी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उदय 11वीं, अंकुर 10वीं, विकाश 10वीं, कोशीन्द्र 10वीं और गौरव 12वीं क्लास का छात्र है. अंकुर उपाध्याय ने तो इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 65 फीसदी अंक प्राप्त किया है. यह गैंग अपनी जरूरत पूरी करने और कम समय में पैसा कमाने के लिए बाइक चोरी करता था.

Advertisement

इस गिरोह का मास्टर माइंड 10वीं क्लास मे पढ़ने वाला विकाश अवस्थी है. उदय गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहक ढूढ़ता था. बाकी तीनों चोर रेकी कर चोरी के लिए वाहनों की तलाश करते थे. एसपी सिटी ने स्टूडेंट गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की 14 बाइक बरामद की गई है. ये लोग 20-25 हजार में बाइक बेंचते थे.

बताते चलें कि नोएडा में वाहन चोर पुलिस के लिए पहेली और सिरदर्द साबित हो रहे हैं. नौसिखिए और ऐसे वाहन चोरों के गैंग कुकुरमुत्ते की तरह पैदा हो रहे हैं. इस वर्ष चोरों ने शहर में 900 से अधिक वाहन चुरा लिए हैं. सबसे अधिक वारदात सेक्टर-24 थानाक्षेत्र से हुई है. पुलिस 100 वाहन ही बरामद कर पाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement