
जादुई काया पाना आसान काम नहीं है. यह बात थ्रिलर फिल्म 3जी की हीरोइन सोनल चौहान से बेहतर कौन जान सकता है. उनके लिए 3जी फिल्म में आनस्क्रीन अपनी काया दिखाने का पहला मौका था और उन्होंने खुद को फिट ऐंड सेक्सी दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. उन्हें अपनी बॉडी को शेप देने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सोनल जन्नत (2008) के बाद बॉलीवुड में खास रंग नहीं जमा सकी थीं और उन्होंने साउथ की कुछ फिल्में की. वे एक बार फिर 2011 में बुढ्डा होगा तेरा बाप के साथ बॉलीवुड में दिखीं. अब वे 3जी की वजह से सुर्खियों में हैं. कामयाबी की राह पर बढ़ने की नई डोज़ लेते हुए सोनल ने बिकनी को तो अपना लिया है, अब इंतजार बस फिल्म के हिट होने का है.