Advertisement

छत्तीसगढ़ः दामाद ने सास और साली को उतारा मौत के घाट, बनाता अवैध संबंध

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपनी सास और साली की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी शख्स कई बार अपनी साली को हवस का शिकार बना चुका है. वह साली के प्रेम प्रसंग से बेहद नाराज था. इस मामले पर कई बार उसने अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस आरोपी दामाद की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी दामाद की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • बिलासपुर,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपनी सास और साली की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी शख्स कई बार अपनी साली को हवस का शिकार बना चुका है. वह साली के प्रेम प्रसंग से बेहद नाराज था. इस मामले पर कई बार उसने अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

मामला बिलासपुर के कोनी इलाके का है. सेमरताल निवासी 30 वर्षीय रमेश साहू की शादी रमतला निवासी अंजारो साहू से हुई थी. रमेश के ससुर शंकरलाल साहू की मौत हो गई. अब घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा था. इसी वजह से रमेश अपनी ससुराल में ही रहने लगा.

Advertisement

शादी के बाद से ही रमेश की नजर अपनी पत्नी की छोटी बहन पर पड़ गई. वह अक्सर उसके साथ हरकतें करता रहता. इसी बात पर घर में कई बार विवाद भी हुआ था. यहां तक कि रमेश और उसकी पत्नी के बीच भी जमकर लड़ाई हुई थी.

हालांकि, विवादों के बाद भी रमेश की हवस कम नहीं हुई. उसने अपनी साली के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिसके बाद उसे किसी को बताने पर धमकी भी दी. इसी दौरान पीड़ित साली का रमेश के ही एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध हो गए.ये दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवक के घर वाले तैयार नहीं थे.

दूसरी तरफ, रमेश भी अपनी साली की शादी नहीं होने देना चाहता था. इसी वजह से वह अपनी सास और साली से आए दिन मारपीट कर परेशान कर रहा था. कुछ दिन पहले भी उसने दोनों के साथ मारपीट की थी. पीड़ितों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस गांव तो पहुंची लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई.

Advertisement

अब रमेश का हौंसला और बढ़ गया. बीते दिन, विवाद के दौरान गुस्साए रमेश ने अपनी सास और साली की कुदाली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस केस दर्ज कर रमेश की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement