Advertisement

गया रोडरेज मामला: हाई कोर्ट ने दी जमानत, पर जेल में ही रहेगा बिंदी यादव

गया में 7 मई को जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ने कार को पास न देने पर आदित्य सचदेव नाम के छात्र को गोली मार दी थी.

बिंदी यादव बिंदी यादव
अंजलि कर्मकार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बिहार के गया रोडरेज मामले में आरोपी बिंदी यादव को गुरुवार को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. बिंदी यादव जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का पति है. उसपर सबूत छिपाने समेत कई और मामले चल रहे हैं. इसलिए जमानत मिलने के बाद भी उसे अभी जेल में ही रहना पड़ेगा.

कार पास नहीं देने पर बिंदी यादव के बेटे ने छात्र को मार दी थी गोली
गया में 7 मई को जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ने कार को पास न देने पर आदित्य सचदेव नाम के छात्र को गोली मार दी थी. घटना के दौरान अपने दोस्तों के साथ बोधगया से घर लौट रहा था. पुलिस मामले में रॉकी यादव और उसके दोस्त टेनी यादव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली थी.

Advertisement

मनोरमा देवी ने भी किया कोर्ट में सरेंडर
वहीं, मनोरमा देवी पर अपने सरकारी आवास में अवैध शराब रखने का आरोप है. इस मामले में केस दर्ज होने पर वह फरार हो गई थीं. पुलिस ने उनका घर सील कर दिया था. बाद में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement