Advertisement

बिपाशा बसु टीवी पर सुनाएंगी डरावनी कहानि‍यां

बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों 'राज', 'क्रिएचर 3डी' और 'अलोन' का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि आगामी हॉरर सीरीज 'डर सबको लगता है' से टेलीविजन पर कदमरखने जा रही हैं.

बिपाशा बसु बिपाशा बसु
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों 'राज', 'क्रिएचर 3डी' और 'अलोन' का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि आगामी हॉरर सीरीज 'डर सबको लगता है' से टेलीविजन पर कदम रखने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने करार पर साइन भी किए हैं. सूत्र के मुताबिक, यह डरावना टेलीविजन शो है जिसे अभिनेत्री द्वारा सुनाया जाएगा.

सूत्र ने बताया, 'बिपाशा शो की कहानी सुनाएंगी . पूरा शो रचनात्मक निर्देशक की देखरेख में होगा, लेकिन अलग प्रकरणों का संचालन दूसरा निर्देशक करेगा. सीरीज प्रासंगिक होगी और इसमें डरावनी कहानियों की मेजबानी देखेंगे.'

Advertisement

सूत्र ने बताया कि इस शो का प्रसारण नवंबर में शुरू हो सकता है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement