Advertisement

महाभारत में इंटरनेट! बिप्लब बोले- जिन्हें विश्वास नहीं, उनकी सोच छोटी

बिप्लब देब का कहना है कि जो लोग संकीर्ण मानसिकता वाले हैं, उन्हें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है. ये लोग अपने ही देश को कम आंक रहे हैं.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाभारत में इंटरनेट के इस्तेमाल वाले बयान पर आलोचना झेल रहे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अभी भी इस पर कायम हैं. उन्होंने इसकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया है. बिप्लब देब का कहना है कि जो लोग संकीर्ण मानसिकता वाले हैं, उन्हें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है. ये लोग अपने ही देश को कम आंक रहे हैं. बिप्लब ने कहा कि सच को स्वीकार करना ही होगा, खुद भी कन्फ्यूज़ ना हों और दूसरों को भी नहीं करें. 

Advertisement

आखिर क्या कहा था...

आपको बता दें कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिप्लब देब ने महाभारत में इंटरनेट के इस्तेमाल का दावा किया था. गुवाहाटी में उन्होंने बयान दिया कि 'भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है. महाभारत में संजय ने नेत्रहीन होते हुए भी धृतराष्ट्र को युद्ध के मैदान का हाल सुनाया था. जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से ही हुआ.'

सिर्फ इंटरनेट नहीं बिप्लब देब ने सैटेलाइट होने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि उस युग में सेटेलाइट भी मौजूद थे. दरअसल, बिप्लब देब अपने भाषण में भारत को डिजिटल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने फेसबुक, वॉट्सएप और ट्विटर को लोगों के बीच प्रचलित किया है. यहां तक कि अब राज्यों के मुख्यमंत्री भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

मौजूदा राजनीति में सोशल मीडिया के उपयोग का बखान करते-करते त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ये भी कह गए कि भारत एक पुरानी सभ्यता है और हम लंबे वक्त से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं. यह हमारे लिए नया नहीं है. गौरतलब है कि बिप्लब देब के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement