Advertisement

बीरभूम गैंगरेप केस: 13 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले की एक अदालत ने एक 20 वर्षीय आदिवासी महिला से गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 13 व्यक्तियों को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

aajtak.in
  • बीरभूम (पश्चिम बंगाल),
  • 23 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले की एक अदालत ने एक 20 वर्षीय आदिवासी महिला से गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 13 व्यक्तियों को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बोलपुर के उप संभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट पीजूश घोष ने 13 आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मंगलवार की रात बीरभूम जिले के लाभपुर में 13 व्यक्तियों ने एक महिला के साथ बलात्कार किया था. पीड़ित के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि समुदाय के नेताओं से मुलाकात के बाद यह घटना हुई. समुदाय के नेताओं ने महिला को समुदाय से बाहर के एक युवक के साथ संबंध रखने के कारण दंड देने का फैसला किया था.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए 13 स्थानीय लोगों पर सामूहिक बलात्कार करने और महिला को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाए गए हैं. उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके साथ महिला के कथित संबंध बताए जाते हैं. अभी यह साफ नहीं है कि युवक पर क्या आरोप लगाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement