Advertisement

अहमदाबाद: 25 विदेशी पक्षियों में पाया गया बर्ड फ्लू का लक्षण

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अवैध रुप से लाए गए इन पक्षियों को कुछ एनिमल लवर्स ने शिकार होने से बचाया था जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के आशा फाउंडेशन में रखा गया था.

पक्षियों में पाया गया बर्ड फ्लू का लक्षण पक्षियों में पाया गया बर्ड फ्लू का लक्षण
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

गैरकानूनी तरीके से मुंबई के क्रॉफर्ड मार्के से अहमदाबाद लाए गए 200 तुर्की और गिनी पक्षियों में से 25 पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए है. पक्षियों पर किसी खास तरह की बीमारी का अंदेशा पहले से ही जताया जा रहा था जिसके बाद इनका टेस्ट किया गया जिसमें बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, अब अन्य सभी पक्षियों की भी जांच कराई जा रही है, वहीं आशा फाउंडेशन के आस-पास के एक किमी. इलाके को इन्फेक्टड जोन घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

 

मंगलवार को भी लगभग 1000 लावारिस गिनी पक्षी पाए गए थे, जिनको आशा फाउंडेशन में ही रखा गया है, अभी उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अवैध रुप से लाए गए इन पक्षियों को कुछ एनिमल लवर्स ने शिकार होने से बचाया था जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के आशा फाउंडेशन में रखा गया था.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement