Advertisement

नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रांको को पोप ने पद से हटाया

केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रांको मुलक्कल को पोप ने पद से हटा दिया है.

आरोपी बिशप आरोपी बिशप
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

केरल में नन से बलात्कार करने के आरोपी बिशप फ्रांको मुलक्कल पर पोप फ्रांसिस ने बड़ा एक्शन लिया है. कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने बताया कि बिशप फ्रांको मुलक्कल को तत्काल अस्थायी तौर पर पादरी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. फ्रैंको मुलक्कल से आज एर्नाकुलम में क्राइम ब्रांच के ऑफिस में शाम तक पूछताछ की गई.

Advertisement

सीबीसीआई ने एक बयान में कहा कि पोप ने आर्कडियोसीस ऑफ बांबे के बिशप इमरिट्स एंग्लो रुफिनो ग्रैसियस को डियोसीस ऑफ जालंधर के एपोस्टोलिक प्रशासक बनाया गया है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई जब वरिष्ठ कैथोलिक पादरी फ्रांका मुलक्कल से विशेष जांच दल यहां दूसरे दिन भी पूछताछ कर रहा है.

केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के प्रवक्ता फादर वर्गीज वल्लीकट्टू ने पीटीआई से कहा कि पोप ने फ्रांका मुलक्कल द्वारा अस्थायी रूप से जालंधर डियोसी के बिशप पद से हटने की पेशकश करते हुए 16 सितंबर को लिखे गये पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया है.  

केरल पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किये जाने के बाद फ्रांको मुलक्कल ने यह पत्र लिखा था. बिशप मुलक्कल पर मिशनरीज ऑफ जीसस कांग्रेगेशन ऑफ जालंधर डियोसी की केरल की एक नन ने बलात्कार का आरोप लगाया था. फ्रांको मुलक्कल ने आरोप से इनकार किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement