Advertisement

बिटकॉइन केसः पूर्व विधायक नलिन कोटडिया भगोड़ा घोषित

कोटडिया सीआईडी क्राइम के हाथों नहीं लगे तो लंबे इंतजार के बाद उसने कोर्ट में उन्हें भगोड़ा घोषित करने के लिए याचिका दायर की, जिसके बाद सोमवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अमरेली के पूर्व विधायक को भगोड़ा घोषित कर दिया.

पूर्व विधायक नलिन कोटडिया (फाइल फोटो) पूर्व विधायक नलिन कोटडिया (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

12 करोड़ रुपये के बिटकॉइन केस में कई दिनों से लापता पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को अहमदाबाद की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. सीआईडी क्राइम ने नलिन कोटडिया को इस संबंध में तीन बार तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए.

कोटडिया सीआईडी क्राइम के हाथों नहीं लगे तो लंबे इंतजार के बाद उसने कोर्ट में उन्हें भगोड़ा घोषित करने के लिए याचिका दायर की, जिसके बाद सोमवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अमरेली के पूर्व विधायक को भगोड़ा घोषित कर दिया.

Advertisement

सूरत के व्यापारी शैलेष भट्ट के जरिए सीआईडी क्राइम के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी कि नलिन कोटडिया ने अपने भतीजे और किरीट पालडिया के साथ मिलकर व्यापारी शैलेष भट्ट का अपहरण करवाया था, जिसमें शैलेष के पास जो 12 करोड़ रुपये के बिटकॉइन थे उसमें एक हिस्सा नलिन कोटडिया का भी था.

सीआईडी क्राइम के मुताबिक शैलेष भट्ट के अपहरण का प्लानिंग करने की योजना सूरत और गांधीनगर सर्किट हाउस में बनाई गई थी उसमें नलिन कोटडिया भी मौजूद थे.

सीआईडी क्राइम ने नलिन कोटडिया को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए और अपनी कोशिशों की पूरी फेहरिस्त कोर्ट के सामने पेश की. साथ ही कोर्ट में नलिन कोटडिया को भगोड़ा घोषित करने के लिए सीआरपीसी 82 के तहत वॉरंट मांगा गया था.

कोर्ट के जरिए भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद अब अगर 30 दिनो में कोटडिया आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनकी सभी प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement