Advertisement

BJD सांसद जय पांडा ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- खत्म की जाए संसद की कैंटीन की सब्सिडी

ओड़‍िशा के केंद्रपाड़ा से बीजू जनता दल (BJD) के लोकसभा सांसद बैजयंत 'जय' पांडा ने गुरुवार को मांग की कि संसद की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाली खाद्य सब्सिडी खत्म की जाए ताकि जनप्रतिनिधियों में जनता का विश्वास बढ़े.

बीजू जनता दल के लोकसभा सांसद जय पांडा बीजू जनता दल के लोकसभा सांसद जय पांडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

ओड़‍िशा के केंद्रपाड़ा से बीजू जनता दल (BJD) के लोकसभा सांसद बैजयंत 'जय' पांडा ने गुरुवार को मांग की कि संसद की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाली खाद्य सब्सिडी खत्म की जाए ताकि जनप्रतिनिधियों में जनता का विश्वास बढ़े.

पांडा ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखे गए एक पत्र में पांडा ने कहा, 'मेरा विचार है कि सांसदों को मिलने वाली खाद्य सब्सिडी को खत्म करना एक सही कदम होगा ताकि जनप्रतिनिधियों में जनता का विश्वास बढ़ सके. उन्होंने इस मुद्दे पर हालिया मीडिया कवरेज की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें नागरिकों ने इस विशेषाधिकार के विचित्र स्वरूप पर टिप्पणियां की थीं. सांसदों को दिए जाने वाले विशेषाधिकारों के मुद्दे पर बढ़ते आक्रोश की पृष्ठभूमि में पांडा ने यह मांग की है.

Advertisement

60.7 करोड़ रुपये की सब्सिडी
पिछले महीने आरटीआई के तहत मिले जवाब से पता चला कि पिछले पांच साल में संसद की कैंटीन में सांसदों को दिए जाने वाले खाने की मद में कुल 60.7 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई. आरटीआई के तहत मिले जवाब से पता चला कि पूरी-सब्जी जैसे खाने पर 88 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement