Advertisement

विपक्ष को शाह की चुनौती, कहा- अविश्वास प्रस्ताव से डर नहीं, करेंगे मुकाबला

शाह ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, हमारी सरकार उसका सामना करेगी. शाह ने बताया कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
जावेद अख़्तर
  • गुवाहाटी,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

असम दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुवाहाटी में 'बूथ अध्यक्ष सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी में एक कार्यकर्ता के लिए बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्व के राज्यों से बड़ी संख्या में सीटें जीतने का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने संसद में गतिरोध पर विपक्ष को चुनौती भी दी.

Advertisement

संसद में हंगामे पर बोले शाह

गुवाहाटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की संसद को चलाने के लिए करोड़ों का खर्चा होता है और मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले 20 दिनों से विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है की संसद चले वह सिर्फ शोर मचाना चाहती है.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष को सदन में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती भी दी. शाह ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, हमारी सरकार उसका सामना करेगी. शाह ने बताया कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. साथ ही सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.

नॉर्थ-ईस्ट में मिलेगी बड़ी जीत

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी 25 में से 21 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा से फूट-डालो और राज करो की रही है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियां सबका साथ, सबका विकास की रही है. यही वजह है कि आज नार्थ-ईस्ट आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

कांग्रेस सरकार पर वार

अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम में भ्रष्टाचार की जो जड़ें जमाई थीं, उन्हें उखाड़ फेंकने का काम असम की सर्बानन्द सोनोवाल सरकार ने किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि राहुल जी ने 10 साल में असम के लिए क्या किया. शाह ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दस सालों में असम को सिर्फ 79744 करोड़ का फंड मिला. जबकि 14वें वित्त आयोग में असम 1,55,290 करोड़ रुपये दिया गया. शाह ने नया नारा देते हुए असम को भ्रष्टाचार मुक्त और विदेशी मुक्त बनाने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement