मुद्दों से निपटने के तरीके को लोगों ने स्वीकारा, तेजी से बढ़ रही है मोदी की लोकप्रियता: अमित शाह

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे देश में और प्रत्येक भौगोलिक समूहों में बिना किसी रोक के बढ़ी है. विभिन्न मुद्दों से निपटने के पीएम मोदी के तरीके को भी लोगों ने स्वीकार किया है.

Advertisement
अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के प्रति लोगों की संतुष्टि सर्वोच्च स्तर पर है.

अमित शाह ने ट्वीट में कहा कि प्यू ग्लोबल रिसर्च के सर्वेक्षण का परिणाम महत्वपूर्ण है. मोदी के सत्ता में आने के बाद लोगों का सरकार और लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है. लोगों को भरोसा है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसमें भी काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे देश में और प्रत्येक भौगोलिक समूहों में बिना किसी रोक के बढ़ी है. विभिन्न मुद्दों से निपटने के पीएम मोदी के तरीके को भी लोगों ने स्वीकार किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभरकर आए हैं. अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा करवाए गए सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में इस बार भी सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरा स्थान मिला है.

इस साल 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 88 प्रतिशत लोगों ने मोदी को सबसे लोकप्रिय हस्ती माना है. इस सूची में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 58 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 57 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं.

अमित शाह ने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मैं मीडिया के सभी मित्रों को शुभकामनाएं देता हूं. लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के मूल्यों को बरकरार रखने के लिए अथक प्रसास करने पर मैं प्रत्येक मीडियाकर्मिया की उनके प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए सराहना करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement