Advertisement

महाराष्ट्र MLC चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस को 2-2 सीटें

पुणे विधान परिषद चुनाव में एनसीपी के अनिल भोसले जीत गए है, जिसके चलते एनसीपी को 1 सीट पर जीत मिली है. कुल मतदान 658. 8 अयोग्य घोषित मत.

बीजेपी बीजेपी
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

महाराष्ट्र के 6 एमएलसी चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए. बीजेपी को 2 सीट, कांग्रेस को 2 सीट, शिवसेना और एनसीपी को एक-एक सीट मिली है. मंगलवार के दिन पुणे, सांगली-सतारा स्थानिक स्वराज्य संस्था , नांदेड, यवतमाळ, जळगांव, भंडारा-गोंदिया इन स्थानिक स्वराज संस्था गुट के नतीजे सामने आए.

पुणे विधान परिषद चुनाव में एनसीपी के अनिल भोसले जीत गए है, जिसके चलते एनसीपी को 1 सीट पर जीत मिली है. कुल मतदान 658. 8 अयोग्य घोषित मत. एनसीपी के अनिल भोसले को 440 वोट्स मिले, वहीं बीजेपी के अशोक ऐनपुरे इन्हें 133 वोट्स मिले. कोग्रेस के संजय जगताप को 71. जीतने के लिए 330 वोट्स की आवश्यका थी.

Advertisement

सांगली सातारा निर्वाचन क्षेत्र में कॉंग्रेस के उम्मीदवार मोहनराव कदम विजयी हुए है. उन्होंने एनसीपी के शेखर गोरे को 63 वोटों से हराया है. देखा जाए तो सांगली सातारा एनसीपी का गढ़ रहा है. मगर यंहा उम्मीदवार के क्रिमिनल रिकॉर्ड के कारण एनसीपी को हार का सामना करना पड़ा है. एनसीपी के निर्णायक वोट उसके पास होने के बावजूद उसे यंहा हार का सामना करना पड़ा है. कोंग्रेस के मोहनराव कदम को 309 तो एनसीपी के शेखर गोरे 246 वोट्स को मिले है.

नांदेड विधान परिषद चुनाव में कॉंग्रेस के अमर राजुरकर विजयी हो गए. अमर राजुरकर को 251 वोट तो निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर शिंदे को 208 वोट्स मिल गए है. 43 वोट से कॉंग्रेस विजयी हो गयी है. यवतमाल स्थानिय निकाय विधानपरिषद सीट पर शिवसेना ने अपना हक जमा दिया है. शिवसेना के तानाजी सावंत ने कांग्रेस के शंकर बडे को 270 वोटों से हराया. शिवसेना के तानाजी सावंत को 348 तो कांग्रेस के शंकर बढ़े को केवल 78 वोट्स मिल गए हैं.

Advertisement

जळगाव विधान परिषद चुनाव में विधायक के चंदूलाल पटेल विजयी हो गए है. तो निर्दलीय उम्मीदवार विजय भास्कर पाटील पराजित हो गए है. चंदूलाल पटेल को 421 वोंट तो निर्दलीय विजय पाटील को 90 वोट मिले है. भंडारा गोंदिया विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी के परिणय फुके को 153 वोट्स मिले तो एनसीपी के राजेंद्र जैन को 117 वोट्स तो कांग्रेस के प्रफुल्ल अग्रवाल 113 वोट्स मिले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement