Advertisement

मनोज तिवारी: पूर्वांचल का नया पहरुआ

दिल्ली में राजनीति के नौसिखुए से मात खाए शाह ने काडर से इतर केजरीवाल के सामने नए पूर्वांचली चेहरे को उतार, दी चुनौती.

मनोजी तिवारी मनोजी तिवारी
संतोष कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

बात 1991 की है, तब वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. छुट्टियों में बिहार के कैमूर जिले के अपने गांव गए तो एक शादी में गाना गाया. गीत ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि उन्हें इनाम के तौर पर 2,000 रु. मिल गए. उन्हें लगा कि 4,000 रु. की नौकरी ढूंढने के लिए रोज रोजगार समाचार पढ़ता हूं, यहां तो एक गीत पर ही 2,000 रु. मिल गए. उसके बाद तो उन पर गाना गाने का जुनून-सा सवार हो गया. नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंचे. लोदी कॉलोनी की बरसाती (सर्वेंट क्वार्टर) में ठिकाना बनाया और वहां से रोज दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 16 स्थित सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज के दरवाजे तक उम्मीद की आस में जाने लगे. चार साल के संघर्ष के बाद 1996 में भ्रष्टाचार के खिलाफ गीत गाया, सब हउए रुपैये के खेल, रोग आदमी के लागल बा... उसके बाद मुद्दा आधारित कई गीत गाए और मुंबई तक पहुंचे. 2003 में उनकी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला ने भोजपुरी फिल्मों में तहलका मचा दिया. उसके बाद वे भोजपुरी सुपर स्टार बने. अब राजनीति में भी लंबी छलांग लगाकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी तीन साल पांच महीने के भीतर ही दिल्ली बीजेपी के सिरमौर हो गए.

तिवारी कहते हैं, 'जनवरी 1996 में निराश होकर पहली बार माता वैष्णोदेवी के दरबार में गया था और पता नहीं, क्या आशीर्वाद दिया माई ने कि मैं सफल स्टार के तौर पर मुंबई पहुंच गया.'' मोदी लहर पर सवार नए युग में प्रवेश कर चुकी बीजेपी का नया सांगठनिक प्रयोग कार्यकर्ताओं के लिए अचरज की बात है तो शायद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की वह टीस भी जहां देश की राजधानी में अरविंद केजरीवाल जैसे राजनीति के नौसिखुए ने बीजेपी को तीन सीटों तक समेट दिया.

दरअसल तिवारी की नियुक्ति के जरिए बीजेपी ने दिल्ली बीजेपी की प्रकृति ही बदल दी है. दिल्ली बीजेपी में अमूमन पंजाबी-बनियों का वर्चस्व माना जाता रहा है. लेकिन अबकी बार पूरब के किसी चेहरे को नेतृत्व सौंपकर दिल्ली में बदली हुई आबादी के समीकरणों पर दांव खेला गया है. एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा और सात लोकसभा सीटों में आबादी की संरचना में बदलाव आ चुका है. बीजेपी के नेताओं के मुताबिक ही, अगर रिंग रोड को पैमाना माना जाए तो 2003 के परिसीमन से पहले दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 50 सीटें अंदर थीं और 20 बाहर. इसी तरह लोकसभा की 5 सीटें अंदर थीं तो दो बाहर. लेकिन परिसीमन के बाद परिस्थितियां तेजी से बदलीं और रिंग रोड के अंदर 20 विधानसभा और लोकसभा की दो सीटें रह गईं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि केजरीवाल ने इस बदले हुए समीकरण का अच्छे से अध्ययन किया था और ऑटोवालों के साथ-साथ स्लम एरिया पर फोकस किया. इस अध्ययन के बाद आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के 15 लोगों को टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़वाया और पूर्वांचली वोट तेजी से उधर मुड़ गया. अब बीजेपी की रणनीति मनोज तिवारी के चेहरे को सामने रखकर पूर्वांचल वोट को वापस लाने की है.

तिवारी की नियुक्ति पर दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू कहते हैं, ''समय के अनुरूप परिवर्तन किसी भी संस्था और पार्टी का अपरिहार्य हिस्सा होता है. मनोज तिवारी के व्यक्तित्व का अपना आकर्षण है और वे हमारे स्टार प्रचारकों में रहे हैं.'' लेकिन क्या बीजेपी के पास पूर्वांचल का पहले कोई चेहरा नहीं था? जाजू की दलील है, ''बदली परिस्थिति और वक्त की नजाकत को देखते हुए संगठन ने फैसला किया है. बीजेपी में व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि टीम से संगठन चलता है.''

हालांकि जिस तरह से स्थानीय पूर्वांचली नेताओं को तरजीह देने की बजाए तिवारी को कमान दी गई है, उससे पार्टी के भीतर सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन इन सवालों के बावजूद 45 वर्षीय तिवारी राजनैतिक झंझावातों से जूझने को तैयार हैं. जब चार महीने पहले से मीडिया में उनके अध्यक्ष पद की दौड़ में होने की खबरें छपने लगीं तो तिवारी ने संगठन की हर मीटिंग में जाना और प्रक्रिया की बारीकी को समझना शुरू कर दिया था. मूलतः बिहार के कैमूर जिले के अतरवलिया के रहने वाले तिवारी का जन्म वाराणसी के सरकारी अस्पताल में हुआ था. सांगठनिक क्षमता शायद बचपन से ही उनके अंदर थी. छठी क्लास के बाद जब गांव से चार किमी दूर हाइस्कूल में पढऩे गए तो रोज-रोज के सफर से बचने के लिए कुछ छात्रों ने मिलकर वहीं हॉस्टल बना लिया था.

बीएचयू से इतिहास में स्नातक कर चुके तिवारी कहते हैं, ''मैंने जीवन के हर पाठ्यक्रम में कंपीटिशन देकर ही प्रवेश लिया है और आज भी वही कर रहा हूं.'' तिवारी को एहसास है कि उन पर गैर आरएसएस वाला होने का ठप्पा लगा है, लेकिन वे बताते हैं कि 1991 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साधारण सदस्य बने थे और छात्रसंघ चुनाव में परिषद के उम्मीदवार के प्रस्तावक बने थे जो वहां रिकॉर्ड में दर्ज है. फिल्मी दुनिया से होने की वजह से उठ रहे सवालों से बेफिक्र तिवारी कहते हैं, ''मेरी फिल्म में ही मेरी फिलासफी (दर्शन) झलकती है. मैंने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, भ्रूण हत्या, करगिल युद्ध जैसे मुद्दों पर गीत लिखे और गाए हैं तो फिल्में भी जीवन की सच्ची घटनाओं पर की हैं.''

वैसे तिवारी के राजनीति में आने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वे कहते हैं कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि वे क्यों चुनाव लडऩे चले गए. वे अमिताभ बच्चन के 'जबर' फैन हैं और उनके करीब जाने के लिए अमर सिंह के संपर्क में आ गए थे. इसलिए वे भावनात्मक रूप से फंस गए थे. लेकिन बीजेपी में आने की वजह और प्रेरणा वे सिर्फ नरेंद्र मोदी को मानते हैं. 2013 में तिवारी गुजरात में उस मंच पर गीत गाने गए जहां मोदी को पहुंचना था. उससे पहले उन्होंने मोदी को कभी सामने से नहीं देखा था. उस मंच पर ही मोदी ने तिवारी से कहा, ''मनोज भाई कैसे हो तुम?'' तिवारी कहते हैं, ''मैं उस पल को भूल नहीं सकता. मोदी जी ने मुझे पहले कभी नहीं देखा था, फिर भी नाम लेकर पुकारा. तब मैंने सोचा कि राहुल गांधी मेरे वाराणसी के बगल के क्षेत्र से सांसद हैं लेकिन कभी चाय के लिए भी नहीं पूछा. उसी दिन तय कर लिया कि मुझे इस व्यक्ति (मोदी) के साथ चलना है.'' इतना ही नहीं, तिवारी राजनीति की नई पारी का श्रेय मोदी को कुछ इस तरह भी देते हैं, ''मोदी जी के हर एक्शन में मुझे युगपुरुष का चिंतन दिखता है और मुझे कभी नहीं लगता कि मैं एक राजनैतिक दल में हूं. बल्कि मुझे लगता है कि मैं राजा राममोहन राय जैसे समाज सुधारक की टीम में हूं.''

अब फिल्म करने के लिए समय नहीं होने की दुहाई देते हुए तिवारी गीत को अब व्यवसाय के बजाए समाज को सही दिशा में ले जाने का अस्त्र बनाना चाहते हैं. हालांकि उनका मानना है कि 20 रैलियों से जो संदेश दिया जा सकता है, उसे एक फिल्म के जरिए कहा जा सकता है. इसलिए शीर्ष नेतृत्व से अनुमति लेकर वे कुछ इस तरह की फिल्म करना चाहेंगे. खेल में क्रिकेट के शौकीन तिवारी आइपीएल की फ्रेंचाइजी भी खरीदना चाह रहे थे ताकि उस टीम का नाम यूपी-बिहार के किसी शहर के नाम पर रखा जा सके. लेकिन उसमें सफल नहीं हुए. आम तौर पर परिस्थितियों के लिहाज से पहनावा धारण करने वाले तिवारी को फिलहाल कुर्ता-पाजामा रास आ रहा है. उनके दिन की शुरुआत आज भी हारमोनियम पर रियाज के साथ शुरू होती है. उनके अगले दिन का प्रोग्राम रात में सोने से पहले तैयार हो जाता है और उसी हिसाब से उनकी दिनचर्या तय होती है. खाने में चावल-दाल-सब्जी और खास तौर से साग वाली दाल (सगपहिता) उन्हें बेहद पसंद है.

हालांकि उनके जीवन की कुछ कड़वी यादें भी हैं जिसे वे सहजता से जीना सीख गए हैं. 2010 में पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया. एक बेटी भी है जो पूर्व पत्नी के साथ ही रहती है. मोदी की तरह ही तिवारी भी मां के बेहद करीब हैं जो वाराणसी में रहती हैं. अब करीब 18 गुणा 20 फुट का कमरा, उसी में बेडरूम, ड्राइंग और डाइनिंग. यह रहन-सहन है लुटियन्स दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में रहने वाले तिवारी का, जिन्हें कोई स्टारडम वाला तो कोई सेलिब्रिटी सांसद पुकारता है. लेकिन इन नकारात्मक तमगों के बावजूद पिछले तीन साल से अपने संसदीय क्षेत्र और लोकसभा में लगातार उपस्थिति दर्ज कराने वाले तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व का दिल इस कदर जीत लिया कि काडर वाली पार्टी ने रुपहले परदे से निकलकर राजनीति में नया-नया पैर जमाने वाले को दिल्ली प्रदेश की कमान सौंप दी.

केजरीवाल के मुकाबले नए और सांसद के रूप में अलग वजूद बनाने वाले नेता को उतारकर बीजेपी ने पूर्वांचली दांव खेल तो दिया है, लेकिन अब देखना होगा कि अपने उस गीत के बोल, एमए में लेके एडमिशन, बचवा हमार कंपटीशन देत आ की तर्ज पर अब बीजेपी में एडमिशन लेकर राजनीति के कंपीटिशन में तिवारी कितना सफल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement