Advertisement

जैन-गैमलिन मामले में जांच के आदेश की मांग

दिल्ली के उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन के खि‍लाफ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन की चिट्ठी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्कि‍लें बढ़ सकती हैं. बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया है कि वह गैमलिन द्वारा जैन के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जांच के आदेश दें.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

दिल्ली के उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन के खि‍लाफ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन की चिट्ठी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्कि‍लें बढ़ सकती हैं. बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया है कि वह गैमलिन द्वारा जैन के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जांच के आदेश दें.

गैमलिन ने आरोप लगाया है कि जैन औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने को लेकर उन पर दबाव डाल रहे हैं . दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि जैन के प्रयासों के बेनकाब होने से यह पूर्णत: स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाए जाने के पूरी तरह खिलाफ क्यों थी. उन्होंने सरकार के गैर कानूनी कृत्यों का पूर्व में विरोध किया था.

दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह गैमलिन द्वारा उठाए गए मामले की पूरी जांच के आदेश दें. उन्होंने दावा किया, 'अब हम समझ सकते हैं कि केजरीवाल सभी मौजूदा अधिकारियों को लेकर अनिच्छुक क्यों हैं क्योंकि वे उनके असंवैधानिक गलत कामों का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं.'

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन ने उपराज्यपाल नजीब जंग से उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत की है कि वह उन पर औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने को लेकर दबाव डाल रहे हैं. गैमलिन की कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति दिल्ली के उपराज्यपाल एवं आप सरकार के बीच खींचतान का मुद्दा बन चुका है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement