Advertisement

भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त कर दिखावा कर रहे अखिलेश: बीजेपी

बीजेपी का कहना है पौने दो साल पहले जब यूपी के लोकायुक्त ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर की अनुशंसा की थी, तब क्या कारण था कि इतने दिनों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सीएम अखिलेश यादव सीएम अखिलेश यादव
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बीजेपी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा सरकार से दो मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने के मामले में सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिस तरह से भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त कर रहे हैं, उससे प्रदेश की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. काफी समय से अखिलेश यादव इन मंत्रियों के भ्रष्टाचार को लेकर चुप थे, मगर अब चुनाव सिर पर होने की वजह से अखिलेश उन्हें बर्खास्त करने का दिखावा कर रहे हैं. कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Advertisement

'भू-माफियाओं से सरकार की सांठ-गांठ'
बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा का कहना है कि अखिलेश सरकार के बनने के पहले दिन से ही उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं का आतंक है. सपा से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं और सपा सरकार के मंत्रियों तक ने जहां मौका मिला, सरकारी जमीनों को हथियाने का काम किया. जवाहर बाग कांड से बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सपा और भू-माफियाओं की आपस में किस तरह की सांठ-गांठ रही है.

मजबूरी में किया मंत्रियों को बर्खास्त: बीजेपी
श्रीकांत शर्मा का कहना है की अखिलेश सरकार ने गायत्री प्रजापति के माध्यम से पूरे सूबे को लूटने का काम किया. अब जबकि खनन माफियाओं के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है और खनन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है, तब कहीं जाकर अखिलेश सरकार इन मंत्रियों पर कार्रवाई को लेकर सोचने पर मजबूर हुई. हालांकि पिछले शुक्रवार को ही अखिलेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दी कि खनन घोटाले की जांच सीबीआई को नहीं दी जाएगी.

Advertisement

'हाई कोर्ट की टिप्पणी सरकार के मुंह पर तमाचा'
बीजेपी का कहना है पौने दो साल पहले जब यूपी के लोकायुक्त ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर की अनुशंसा की थी, तब क्या कारण था कि इतने दिनों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्यों अखिलेश सरकार पौने दो साल तक सोती रही और इस भू-माफिया को संरक्षण देती रही? बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा का कहना है खनन घोटाले की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार पर हाई कोर्ट की टिप्पणी अखिलेश सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है. हाई कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार के लोग और अफसर भी अवैध खनन में शामिल हैं. अखिलेश सरकार के खिलाफ इस टिप्पणी से बड़ा सबूत और क्या हो सकता है? गायत्री प्रजापति तो बस एक मोहरा है, इसके पीछे का असली चेहरा तो अखिलेश यादव और उनका परिवार है.

बीजेपी का आरोप है कि अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए आनन-फानन में इन मंत्रियों को अखिलेश यादव सरकार द्वारा बर्खास्त किया गया है. अगर बर्खास्त ही करना है तो अखिलेश यादव को पूरी सपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए, क्योंकि पूरी सपा सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

Advertisement

सपा-बसपा ने पूरे राज्य को लूटा: BJP
बीजेपी का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश सरकार की हर चाल से वाकिफ है. चुनावों के समय इन फैसलों से कुछ होने वाला नहीं है, इसलिए अखिलेश सरकार को राज्य के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए. अखिलेश सरकार ने अब तक तो प्रदेश को लूटा और अब चुनाव के समय केवल टीवी और रैलियों में बोलने के लिए वे इस तरह के फैसले कर रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर उत्तर प्रदेश को तबाह करके रख दिया है. उत्तर प्रदेश में सर्वत्र भ्रष्टाचार, अपराध और माफियाओं का राज है. राज्य की जनता इन तीनों दलों से पूरी तरह ऊब चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement