Advertisement

अकाली दल के लिए सिद्धू की 'कुर्बानी' दे सकती है बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहले इस बात के संकेत दिए थे कि सिद्धू को पंजाब बीजेपी में महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है.

ब्रजेश मिश्र
  • चंडीगढ़,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच हुई मीटिंग और उनके मजबूत गठबंधन को देखते हुए पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

चर्चा है कि लोकसभा में टिकट न मिलने से ही नाराज चल रहे सिद्धू आम आदमी पार्टी के भी संपर्क में हैं. पंजाब में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

Advertisement

अकाली दल से दुश्मनी मोल नहीं लेगी बीेजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहले इस बात के संकेत दिए थे कि सिद्धू को पंजाब बीजेपी में महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को राज्य में अहम जिम्मेदारी सौपकर बीजेपी अकाली दल से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहेगी.

दरअसल, सिद्धू को 'एंटी बादल' नेता माना जाता है. अकाली दल से सिद्धू की तकरार हरियाणा चुनावों के दौरान भी दिखी थी.

सोशल मीडिया में सिद्धू के लिए कैंपेन
सिद्धू के समर्थन में सोशल मीडिया में भी कैंपेन चलाया जा रहा है. ट्विटर पर #Sidhu4Punjab के साथ काफी ट्वीट किए गए और ये टॉप ट्रेंड्स में भी शामिल रहा. लोगों ने यह भी कहा कि सिद्धू को सीएम उम्मीदवार बनाकर बीजेपी राज्य में ज्यादा सीटें जीत सकती है.

Advertisement

सिद्ध की पत्नी ने भी जताई नाराजगी
सिद्धू को पार्टी से साइडलाइन किए जाने का असर उनकी पत्नी की बातों पर भी साफ दिखा और उन्होंने एक कार्यक्रम में तो यहां तक कहा कि अगर 2017 में होने वाले चुनावों में बीजेपी-अकाली दल का गठबंधन रहा तो लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर-ईस्ट से बीजेपी की विधायक हैं.

उन्होंने यह भी कहा, 'बीजेपी और अकाली दल के एक साथ चुनाव प्रचार करने का कोई तुक नहीं है. पहली बार इंसान गलती कर लेता है, हमें पता है हम गलती नहीं दोहराएंगे.'

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि 'सिद्धू का पार्टी में स्वागत है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement