Advertisement

AAP ने बताया मुस्लिम तो हंसराज हंस ने कहा- लगाएंगे SC/ST एक्ट

इस्लाम कबूल किए जाने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर सवाल किए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस ने कहा कि वह एससी/एसटी एक्ट लगाएंगे. उन्होंने कहा कि झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला है. झूठे आदमी की परिभाषा को उजागर करने वाली शख्सियत को देखना हो तो वो केजरीवाल हैं.

हंसराज हंस (ANI) हंसराज हंस (ANI)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर पलवटवार किया है.  उन्होंने कहा कि झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला है. झूठे आदमी की परिभाषा को उजागर करने वाली शख्सियत को देखना हो तो वो केजरीवाल हैं. हंसराज हंस ने मानहानि का मुकदमा और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की भी बात कही है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि हंसराज  हंस ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल किया है और वह अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर सवाल किए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस ने कहा कि वह एससी/एसटी एक्ट लगाएंगे. उन्होंने कहा कि झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला है. झूठे आदमी की परिभाषा को उजागर करने वाली शख्सियत को देखना हो तो वो केजरीवाल हैं.

हंसराज हंस ने कहा, 'केजरीवाल जी फेक न्यूज बनाने में कमाल के आदमी हैं. उनके पास खुरापाती दिमाग है, मेरे पास पासपोर्ट है. उसमें मेरी आईडेंटिटी है. मैं वाल्मीकि समाज से आता हूं. जब अन्ना जी से अमृतसर में पूछा गया तो उन्होंने केजरीवाल के लिए गंदगी शब्द का इस्तेमाल किया था.' हंसराज हंस ने कहा, 'मैंने धर्म बदलता तो पता नहीं चलता क्या? कोहराम मच जाता. मेरे गाने सूफी हैं. गाने में उर्दू है तो क्या मैं मुसलमान हो गया? देश में कई लोग अंग्रेजी बोलते हैं तो क्या वे लोग अंग्रेज हो गए?'

Advertisement

असल में, आम आदमी पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज हंस को मुस्लिम बताया था. पार्टी का कहना था कि उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार इस समुदाय के नहीं हैं. पार्टी ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने की बात कही है.  

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली की उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. लेकिन बीजेपी ने जो अपना प्रत्याशी उतारा है वह अनुसूचित जाति का है ही नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र में बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा कुछ जानकारियां छुपाई गई हैं.

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी हंस राज हंस 20 फरवरी 2014 को धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर चुके हैं. इस संबंध में देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में खबर छपी थी. कई मीडिया चैनल पर इस संबंध में स्टोरी भी चलाई गई थीं. धर्म परिवर्तन के बाद हंस राज हंस ने अपना नाम परिवर्तित करके मोहम्मद यूसुफ रख लिया है. हालांकि हंसराज हंस ने कहा था कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है, लेकिन वह फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने पुराने नाम से ही काम करते रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया. उन्होंने लिखा, 'हंस राज हंस आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं. अंत में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.' उन्होंने उत्तर पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि वह उनपर अपना मत खराब न करें.'

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व में ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं तो अब वह एससी समुदाय के नहीं माने जा सकते. क्योंकि उत्तर पश्चिम सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है तो बीजेपी के वर्तमान में जो प्रत्याशी हैं, वह उस सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी ने जानकारी छिपाकर चुनाव आयोग के कानूनों का उल्लंघन किया है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी और कोर्ट से अपील करेगी कि तुरंत प्रभाव से बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस उर्फ मोहम्मद यूसुफ का नामांकन रद्द किया जाए.

बता दें कि लोकसभा की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा ने हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकगायक के रूप में मशहूर हंस को हिंदी फिल्म बिच्छू के एक गीत दिल टोटे-टोटे हो गया से खासी प्रसिद्धि मिली थी. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने गुग्गन सिंह को तो कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को यहां से टिकट दिया है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement