Advertisement

उत्तराखंड के 70 में से 64 BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, ये हैं नाम

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे. यहां और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में एक साथ 15 फरवरी को वोटिंग होगी. 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है.

बीजेपी बीजेपी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यूपी चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि उत्तराखंड के 70 में से 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

उत्तराखंड में विजय बहुगुणा के बेटे को टिकट दिया गया है. सोमवार को ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य और उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है. बाजपुर से यशपाल आर्य को टिकट मिला है, जबकि नैनीताल से संजीव आर्य को टिकट दिया गया है, बीजेपी के मुताबिक 20 जनवरी तक सभी उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये है पूरी लिस्ट
1- पुरोला (SC) से मालचंद
2- यमुनोत्री से केदार सिंह रावत
3- गगोत्री से गोपाल रावत
4- बदरीनाथ से महेंद्र भट्ट
5- थराली (SC) से मगनलाल शाह
6- कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी
7- केदारनाथ से शैलारानी रावत
8- रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी
9- घनसाली (SC) से शक्ति लाल शाह
10- देवप्रयाग से विनोद कंडारी
11- नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल
12- प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार
13. टिहरी से धन सिंह नेगी
14. धनौल्टी से नारायण सिंह राणा
15. सहसपुर से सहदेव पुंडीर
16. रायपुर से उमेश शर्मा 'काऊ'
17. राजपुर रोड (SC) से खजानदास
18. देहरादून कैंट से हरबंस कपूर
19. मसूरी से गणेश जोशी
20. डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत
21. ऋषिकेश से प्रेमचंद्र अग्रवाल
22. हरिद्वार से मदन कौशिक
23. बीएचईएल रानीपुर से आदेश चौहान
24. ज्वालापुर (SC) से सुरेश राठौर
25. भगवानपुर (SC) से सुबोध राकेश
26. झबरेड़ा (SC) से देशराज कर्णवाल
27. पिरानकलियर से जयभगवान सैनी
28. रुड़की से प्रदीप बत्रा
29. खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
30. मंगलौर से ऋषिपाल बलियान
31. लक्सर से श्री संजय गुप्ता
32. हरिद्वार ग्राणी से स्वामी यतीश्वारानंद
33. यमकेश्वर से ऋ‌तु खंडूड़ी (बीसी खंडूड़ी की बेटी)
34. पौड़ी (SC) से मुकेश कोली
35. श्रीनगर से धन सिंह रावत
36. चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज
37. लैंसडौन से दिलीप सिंह रावत
38. कोटद्वार से हरक सिंह रावत
39. धारचूला से वीरेंद्र सिंह पाल
40. डीडीहाल से बिशन सिंह चुफाल
41. पिथौरागढ़ से प्रकाश पंत
42. गंगोलीहाट (SC) से मीना गंगोला
43. कपकोट से बलवंत सिंह भौर्याल
44. बागेश्वर (SC) से चंदन राम दास
45. द्वाराहाट से महेश नेगी
46. सल्ट से सुरेंद्र सिंह जीना
47. रानीखेत से अजय भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष)
48. सोमेश्वर (SC) से रेखा आर्य
49. अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान
50. जागेश्वर से सुभाष पांडेय
51. लोहाघाट से पूरन फर्त्याल
52. चंपावत से कैलाश गहतोड़ी
53. लालकुंआ से नवीन दुमका
54. नैनीताल (SC) से संजीव आर्य
55. कालाढूंगी से बंशीधर भगत
56. जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल
57. काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा
58. बाजपुर (SC) से यशपाल आर्य
59. गदरपुर से अरविन्द पाण्डेय
60. रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल
61. किच्छा से राजेश शुक्ला
62. सितारगंज से सौरभ बहुगुणा (विजय बहुगुणा के बेटे)
63. नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा
64. खटीमा से पुष्कर सिंह धामी

Advertisement

15 फरवरी को होगी वोटिंग
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे. यहां और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में एक साथ 15 फरवरी को वोटिंग होगी. 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement