Advertisement

बुआ-भतीजे की सरकार से मुक्ति बिना UP का विकास संभव नहीं: अमित शाह

अमित शाह ने यूपी की जनता का ये कहकर धन्यवाद किया कि मोदी सरकार यूपी की कर्जदार है. उन्होंने कहा, 'मोदी की बहुमत की सरकार बनाने का श्रेय सिर्फ यूपी की जनता और कार्यकर्ता को जाता है. नहीं तो आज केंद्र में हमारी लूली लंगड़ी सरकार होती.'

अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर बोला हमला अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर बोला हमला
अंजलि कर्मकार/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले यूपी बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने चुनाव के लिए नया नारा दिया. नारा है 'न इकाई, न दहाई. 2017 में पूरे दो तिहाई'. ये नारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर मीट में लगाया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया टीम को वानर सेना का नाम दिया.

Advertisement

अमित शाह बीजेपी के इस सोशल मीडिया के वर्कशॉप के लिए खास तौर पर लखनऊ आये थे, जहां करीब 7 हजार नए रंगरूटों को उन्होंने संबोधित किया. शाह ने बीजेपी के इस सोशल मीडिया के फौज के सामने अपना एजेंडा ये कह कर साफ कर दिया कि अब चिंता इस बात की नहीं है कि बीजेपी की बात मीडिया दिखाती है या नहीं और अखबार छापते हैं कि नहीं. अब हमारी ये वानर सेना गांव के आखिरी शख्स तक पार्टी की बात पहुंचाएगी.'

यूपी की जनता को कहा शुक्रिया
अमित शाह ने यूपी की जनता का ये कहकर धन्यवाद किया कि मोदी सरकार यूपी की कर्जदार है. उन्होंने कहा, 'मोदी की बहुमत की सरकार बनाने का श्रेय सिर्फ यूपी की जनता और कार्यकर्ता को जाता है. नहीं तो आज केंद्र में हमारी लूली लंगड़ी सरकार होती.'

Advertisement

अखिलेश सरकार पर बोला हमला
बीजेपी अध्यक्ष ने सबसे ज्यादा हमला अखिलेश सरकार पर बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मोदी सरकार के ढाई साल के काम का हिसाब मांगने के बजाय अपने 5 साल का हिसाब देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement