Advertisement

बीजेपी का दावा- त्रिशंकु नहीं होगी विधानसभा, बहुमत से बनाएंगे सरकार

उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलों को भारतीय जनता पार्टी खारिज कर रही है. पार्टी का कहना है कि सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन से उनको फायदा हो रहा है. इस गठबंधन से अल्पसंख्यक मतों का बिखराव हुआ है. जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन रही है. ऐसे में स्पष्ट रूप से बीजेपी को लाभ मिल रहा है.

जगदंबिका पाल जगदंबिका पाल
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अब तक छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. सभी पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से किसी को भी पूर्ण बहुमत ना मिलने की हवा उठ रही है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अपनी पिछली 2 सभाओं में पीएम मोदी जनता से पूर्ण बहुमत देने की गुजारिश कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा की भी नौबत आ सकती है. हालांकि इन अटकलों को रविवार को बीजेपी ने खारिज कर दिया. बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने दावा किया- यूपी में 14 साल का वनवास खत्म होगा और बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisement

त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें खारिज
उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलों को भारतीय जनता पार्टी खारिज कर रही है. पार्टी का कहना है कि सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन से उनको फायदा हो रहा है. इस गठबंधन से अल्पसंख्यक मतों का बिखराव हुआ है. जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन रही है. ऐसे में स्पष्ट रूप से बीजेपी को लाभ मिल रहा है.

सपा की हालत खराब
जगदंबिका पाल ने कहा कि उनको हर वर्ग के लोगों का वोट मिल रहा है. बहरहाल बात अब चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण की है, जहां बीजेपी का मुकाबला कुछ सीटों पर सपा से और कुछ पर बसपा से है. सपा की हालत फिलहाल काफी खराब है. लखनऊ से बलिया और देवरिया के साथ-साथ बनारस और गोरखपुर से आजमगढ़, ये वो क्षेत्र हैं जहां सपा काफी पिछड़ रही है. देखा जाए तो उसकी हालत बसपा से भी खराब है.

Advertisement

जगदंबिका पाल ने ये भी कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में अब तक जिस दल को बहुमत में सीटें मिली है, उसी दल की राज्य में सरकार बनी है. इस बार पूर्वी उत्तरप्रदेश कि जनता बीजेपी को भरपूर समर्थन दे रही है. पाल के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें झूठी अफवाह है. ये विपक्षी दलों द्वारा फैलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement