Advertisement

कश्मीर में सत्ता की चाबी बीजेपी के पास

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद यहां सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन सत्ता की चाबी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के पास है. नया जनादेश आने के बाद राज्य में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के हाथ से सत्ता फिसल गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है. ऐसे में बीजेपी 'किंग मेकर' की भूमिका में सामने आई है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 25 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद यहां सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन सत्ता की चाबी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के पास है. नया जनादेश आने के बाद राज्य में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के हाथ से सत्ता फिसल गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है. ऐसे में बीजेपी 'किंग मेकर' की भूमिका में सामने आई है.

Advertisement

केंद्र में सत्तारूढ़ यह पार्टी हालांकि अपने मिशन '44+' में कामयाब नहीं हो सकी, फिर भी राज्य में सरकार बनाने की चाबी इसी के पास है. बीजेपी की शर्तों ने हालांकि दोनों पार्टियों को पसोपेश में डाल दिया है. बीजेपी ने किसी भी पार्टी को सरकार गठन में सहयोग देने के लिए शर्ते रखी हैं. बीजेपी की शर्ते हैं- सरकार के छह साल के कार्यकाल में से आधे समय यानी तीन साल के लिए उसकी सरकार होगी और कोई 'हिंदू' मुख्यमंत्री होगा.

राज्य की दोनों प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों ने हालांकि सरकार गठन के लिए अपने विकल्प खुले रखने की बात कही है, लेकिन हिंदूवादी बीजेपी की शर्ते नेकां और पीडीपी, दोनों से न तो उगली जा रही हैं और न ही निगली जा रही हैं. बीजेपी की शर्त सुनकर नेकां ने विपक्ष में बैठने का फैसला किया है. बीजेपी की शर्त के बारे में नेकां के एक नेता ने कहा, 'देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य में भावनात्मक आधार पर ऐसा कुछ नहीं थोपा जाना चाहिए.'

Advertisement

चुनाव में पीडीपी को जहां 28 सीटें मिली हैं, वहीं बीजेपी को 25, नेकां को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं. इस बीच कांग्रेस ने पीडीपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन की पेशकश की है, लेकिन दोनों पार्टियों को मिलाकर महज 40 सीटें हो रही हैं, जबकि बहुमत के लिए 44 सीटों की जरूरत है. सरकार गठन में सात निर्दलियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, लेकिन उनमें से ज्यादातर का झुकाव पहले से ही बीजेपी की ओर है. सज्जाद लोन की अध्यक्षता वाली पीपुल्स कांफ्रेंस को दो सीटें मिली हैं, लोन अब बीजेपी के हिमायती माने जाते हैं.

इस बीच, उमर अब्दुल्ला ने भले ही राज्य में नेकां की सरकार बनाने के लिए कोशिश न करने की बात कही हो, फिर भी बीजेपी सत्ता में पैठ बनाने के लिए उससे संपर्क साधने की कोशिश में है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के कई नेता उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला के संपर्क में हैं. फारूक फिलहाल लंदन में हैं, वहां उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ है.

याद रहे कि फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वालों को समंदर में डूब जाना चाहिए, लेकिन जब सत्ता सामने हो तो सियासतदानों के ऐसे बयान भूलते देर नहीं लगती. नेकां ने शुरू में पीडीपी को सरकार गठन के लिए समर्थन देने की बात कही थी. उमर ने ट्विटर पर इसे दोहराया है, लेकिन पीडीपी इसके लिए बहुत गंभीर नहीं दिखती. उमर के प्रस्ताव पर श्रीनगर जिले की अमीरा कदाल सीट से जीतने वाले पीडीपी प्रत्याशी अल्ताफ बुखारी ने कहा, 'वह समर्थन देने का लिखित प्रस्ताव दें, तभी हम उस पर विचार करेंगे.'

Advertisement

इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement