Advertisement

मोदी लहर से राज्य-दर-राज्य सराबोर, आधी आबादी पर भगवा 'राज'

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने के बाद से तकरीबन हर चुनाव में मोदी का ये मैजिक बढ़ता ही जा रहा है.

विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का जादू विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का जादू
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे असल में एक मिसाल भर हैं. प्रधानमंत्री मोदी की लहर को समझने और आंकने के लिए देश की सत्ता के बाद यूपी ही सत्ता का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. यूपी विधानसभा के चुनाव आम चुनाव का सेमीफाइनल माने जाते हैं और एग्जिट पोल के नतीजे जो इशारा दे रहे हैं वो साबित करते हैं कि 2014 के फाइनल से कायम पीएम मोदी का जादू इस सेमीफाइनल में बरकरार है. शायद अगले फाइनल तक भी बरकरार रहे.

Advertisement

पीएम मोदी का बढ़ता ग्राफ
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने के बाद से तकरीबन हर चुनाव में मोदी का ये मैजिक बढ़ता ही जा रहा है. इसका सबूत हैं चुनाव-दर-चुनाव बढ़ता बीजेपी का ग्राफ. पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, हर तरफ खिला दिया कमल. बीजेपी के इस स्वर्णिम काल का सेहरा बंधता है प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर.

एग्जिट पोल में 'अच्छे दिन'
अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदले तो 5 राज्यों में से तीन पर होगा बीजेपी का कब्जा. इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक सिर्फ यूपी ही नहीं, 70 सीटों वाले उत्तराखंड में भी बीजेपी को 46 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है तो 40 सीट वाले गोवा में बीजेपी को 18 से 21 सीट मिलने का अनुमान है.

Advertisement

ऐसा लगता है मानो साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही पूरा देश राज्य-दर राज्य मोदी लहर से सराबोर होता जा रहा है. लोकतंत्र और सियासत में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि सत्ता के साथ ही शुरू हो जाती है एंटी इनकमबैंसी की लहर. लेकिन मोदी के जादू ने सियासत के इस व्याकरण को भी ध्वस्त कर दिया और सिर्फ यही व्याकरण नहीं, बड़े-बड़े दिग्गजों के अनुमान को पलटते हुए मोदी लहर ने नोटबंदी के असर को भी बेमानी कर दिया.

नोटबंदी के फैसले ने चौंकाया
नोटबंदी पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला था. विपक्ष ने इस फैसले को सरकार के खिलाफ जमकर इस्तेमाल किया. बड़े-बडे अर्थशास्त्रियों तक ने इसे खतरनाक फैसला माना. लेकिन ये भी किसी अजूबे से कम नहीं कि नोटबंदी के बाद स्थानीय निकाय से लेकर विधानसभा चुनाव तक मोदी का जादू न सिर्फ कायम रहा, बल्कि और बढ़ता ही गया.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए उनमें दिल्ली और बिहार को छोड़ कर बीजेपी को हर जगह बड़ी कामयाबी मिली. हरियाणा और झारखंड में बीजेपी ने अपनी ताकत से सरकार बनाई तो पहली बार महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनी. जम्मू-कश्मीर में पहली बार पार्टी सरकार में आई. दक्षिण के राज्य केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खुला. तो पूर्वोत्तर के असम में पहली बार बीजेपी सत्ता में आई.

 

Advertisement

5 राज्यों के ताज़ा एग्जिट पोल से पहले एक अनुमान के मुताबिक देश की करीब 43 फीसदी आबादी पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का राज था. अब 5 राज्यों के एग्जिट पोल के मुताबिक देश की करीब 58 फीसदी आबादी पर बीजेपी का राज हो सकता है.

'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा
देश में पीएम मोदी की लहर ने 3 साल से भी कम वक्त में देश की सत्ता पर 60 साल तक राज करने वाली कांग्रेस की जड़ें उखाड़ दी हैं. इस महारथी ने सियासत के तमाम समीकरणों को पलट कर रख दिया है. तमाम कड़े फैसलों के बावजूद मोदी जहां भी जाते हैं. लोगों में उनके लिए दीवानगी नज़र आती है. मोदी का जादू देश की सरहदों को पार करते हुए विदेश तक में नज़र आता है.

दिन में 18 से 20 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के हर वार को अपने हक में इस्तेमाल करने का हुनर भी बखूबी जानते हैं. हर मुखालफत से लगातार निखरती मोदी की शख्सियत देखकर विपक्षी भी हैरान होते हैं क्योंकि वो जितने वार करते हैं, उतने ही प्रधानमंत्री ताकतकर होते जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement