Advertisement

मोदी-शाह को 'घुसपैठिए' कहने पर हंगामा, BJP अधीर से माफी मंगवाने पर अड़ी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया कहे जाने पर आज सोमवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने की मांग पर अड़ गए.

अधीर के बयान पर लोकसभा में हंगामा अधीर के बयान पर लोकसभा में हंगामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

  • घुसपैठिया कहे जाने पर अधीर रंजन माफी मांगें-बीजेपी
  • कांग्रेस ने देश में घुसपैठ को बढ़ावा दिया-प्रह्लाद जोशी
  • उदय प्रताप -अपने बयान पर माफी मांगें अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया कहे जाने पर आज सोमवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने की मांग पर अड़ गए.

Advertisement

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घुसपैठिया कहे जाने की हम निंदा करते हैं. कांग्रेस ने देश में घुसपैठ को बढ़ावा दिया, उनकी पार्टी के नेता ही खुद घुसपैठिए हैं. जनता ने मोदी को जनमत दिया है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उनकी तरफ से माफी मांगनी चाहिए.’ हालांकि उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से भी हंगामा किया गया.

अधीर रंजन मांगें माफी- बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घुसपैठिया कहकर उनका निरादर कर रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं. मोदी ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया. अधीर रंजन चौधरी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. हमारी सरकार ने एनआरसी लगाकर घुसपैठियों को बाहर करने का काम किया है जबकि अधीर उसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को घुसपैठिए बताने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा हो गया. बीजेपी सांसद अधीर रंजन चौधरी से माफी मंगवाने पर अड़े हुए हैं. चौधरी ने बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों को पहले संदर्भ को समझना चाहिए. बिना समझे हमला करना सही नहीं है. वो आपके ही नहीं बल्कि हमारे भी प्रधानमंत्री हैं.

इससे पहले रविवार को नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहा था कि बीजेपी इस बिल को पेश करने का सपना देख सकती है, लेकिन इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में सभी नागरिकों का समान अधिकार है. इस विधेयक से लोगों के बीच अस्थिरता पैदा होगी. अमित शाह और पीएम मोदी खुद प्रवासी (migrant) हैं, वे गुजरात से दिल्ली आए  हैं.

अधीर रंजन ने दिया था ये बयान

अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैं कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी खुद घुसपैठिए हैं. उनका घर गुजरात में है लेकिन वें दिल्ली आ गए हैं.' उन्होंने आगे कहा कि भारत सभी के लिए है, चाहे वह हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो या फिर कोई और, वे मुस्लिमों में डर पैदा कर रहे हैं कि उन्हें बाहर फेंक दिया जाएगा.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'दुनिया भर में फैले प्रवासियों से भारत में पैसा आता है. उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि देश के किसी भी नागरिक का अधिकार किसी को छीनने का हक नहीं है. भारत के जो असली बाशिंदे हैं, वे सोच रहे हैं कि पता नहीं उनके साथ क्या होगा. मुसलमानों को यह देश छोड़ कर क्यों जाना चाहिए और बीजेपी उन्हें क्यों भगाना चाहती है? इस देश के हरेक नागरिक को यहां समान अधिकार मिला हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement