Advertisement

BJP ने की पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि हमने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है. वह खुलेआम तृणमूल कांग्रेस को चुनावी कानूनों और आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने दे रहे हैं.

चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी नेता चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी नेता
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर 'तृणमूल कांग्रेस को चुनावी कानूनों का उल्लंघन करने देने' का आरोप लगाते हुए रविवार को चुनाव आयोग से उन्हें हटाने की मांग की.

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि हमने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है. वह खुलेआम तृणमूल कांग्रेस को चुनावी कानूनों और आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने दे रहे हैं.

Advertisement

नौ सीटों पर चुनाव रद्द करवाने की मांग
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य सभा सदस्य भूपेंद्र यादव और पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा समेत बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग के मुख्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने बीरभूम जिले के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रद्द करने की भी मांग की. इन सीटों पर रविवार को ही मतदान हुआ.

बीरभूम में अणुव्रत मंडल की गैरकानूनी हरकतें
ज्ञापन के मुताबिक चुनाव आयोग ने 14 अप्रैल की पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान बीरभूम के तृणमूल जिला प्रमुख अणुव्रत मंडल को घर में नजरबंद करने का आदेश दिया था. मंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रोत्साहन पर चुनाव आयोग के आदेश का साफ उल्लंघन करते हुए अपने जिले के सभी नौ निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करते हुए आतंक फैलाने की अपनी गैरकानूनी गतिविधियां जारी रखीं.

Advertisement

मतदान शुरू होते ही गुंडागर्दी की खबरें
पश्चिम बंगाल की स्थिति की ओर चुनाव आयोग का ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन में कहा गया कि रविवार सुबह मतदान शुरू होते ही मंडल और ममता बनर्जी के इशारे पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की ओर से की गई हिंसा की खबरें मिलनी शुरू हो गईं. यह सप्ताह में दूसरा मौका है जब पश्चिम बंगाल चुनाव के मामले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement