Advertisement

केंद्र ने हमेशा आंध्र की मदद की, सहयोग न करने का हुआ गलत प्रचार: BJP

शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव और आंध्र प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के हरी बाबू ने टीडीपी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने यह बताया कि केंद्र की तरफ से आंध्र प्रदेश को कब-कब मदद की गई और क्या-क्या मदद की गई.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव
अजीत तिवारी/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज को लेकर तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से हो रहे लगातार हमलों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने शुक्रवार को उन तमाम आरोपों का जवाब दिया, जिसमें टीडीपी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बजट में कुछ भी न देने की बात कही थी.

शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव और आंध्र प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के हरी बाबू ने टीडीपी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने यह बताया कि केंद्र की तरफ से आंध्र प्रदेश को कब-कब मदद की गई और क्या-क्या मदद की गई.

Advertisement

राव ने टीडीपी को जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से ये गलत प्रचार करने की कोशिश की जा रही है कि केंद्र द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ एक प्रोपगंडा किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. केंद्र सरकार के बजट में आंध्र को बड़ा हिस्सा मिला है.

नरसिम्हा राव का कहना है कि केंद्र सरकार का रवैया हमेशा दूसरे का ख्याल रखने वाला रहा है और आंध्र के प्रति हमारा रवैया हमेशा अच्छा रहा है. हमने वहां पर काफी कुछ स्टेट के लिए किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र सरकार ने आंध्र को अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए हैं, चाहे वह सड़कों का मामला हो, अलग-अलग इंस्टिट्यूट्स खोलने का मामला हो या फिर पावर सेक्टर का मामला हो.

'सोनिया और राहुल ने आंध्र को बांटा, लोगों का गला दबाया'

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़कों के लिए एक लाख करोड़ की व्यवस्था की गई. केंद्र सरकार के बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा है कि वहां से आंध्र प्रदेश को कुछ नहीं दिया गया, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल ने आंध्र को बांटा, लोगों का गला दबाया. लेकिन मोदी सरकार इसे संवारने में जुटी है.

बता दें कि पिछले दिनों टीडीपी के सांसदों ने संसद के भीतर और बाहर आंध्र प्रदेश के लिए पैकेज की मांग को लेकर कई दिनों तक हंगामा किया था. टीडीपी सांसदों का आरोप है कि आंध्र प्रदेश को जो पैकेज मिलना चाहिए था वह नहीं दिया है और बजट में भी केंद्र सरकार ने आन्ध्र प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement