Advertisement

किसानों को 'कायर' बताने वाले मंत्री के बयान से सहमत नहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ की उस विवादास्पद टिप्पणी से गुरुवार को असहमति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि आत्महत्या करने वाले किसान 'कायर' हैं. शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे ऐसी टिप्पणियां करने से बचें.

Amit Shah Amit Shah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ की उस विवादास्पद टिप्पणी से गुरुवार को असहमति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि आत्महत्या करने वाले किसान 'कायर' हैं. शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे ऐसी टिप्पणियां करने से बचें.

यह पूछे जाने पर कि धनखड़ ने जो कहा है क्या वह और पार्टी उससे सहमत हैं, शाह ने कहा, 'मैं टिप्पणी से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. मेरा मानना है कि पार्टी नेताओं को ऐसी टिप्पणियां करने से बचना चाहिए.' धनखड़ की उस 'असंवेदनशील' टिप्पणी की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि आत्महत्या करने वाले कायर होते हैं, जो अपने बेगुनाह परिवार को बेसहारा छोड़ देते हैं.

Advertisement

शाह ने यह भी दावा किया कि पार्टी की सदस्यता का आंकड़ा करीब 10.5 करोड़ पहुंच गया है और बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

उन्होंने यह लक्ष्य हासिल करने का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया और कहा, 'मुझे यह कहने में गर्व होता है कि बीजेपी करीब 10.5 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हम इसे लेकर प्रसन्न हैं.' बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि एक नवम्बर को शुरू हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान गुरुवार की रात समाप्त हो जाएगा. उन्होंने पार्टी के सभी नए सदस्यों तक पहुंच बनाने के लिए एक मई से बड़े पैमाने पर सम्पर्क कार्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की.

बड़ी संख्या में लोगों के बीजेपी का सदस्य बनने के बावजूद पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का कारण पूछे जाने पर शाह ने कहा कि यदि राज्य पुलिस वहां नहीं होती, तो परिणाम अलग होते.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यदि स्थानीय पुलिस वहां नहीं होती, हम बुरी तरह से नहीं हारे होते. चुनाव आयोग की ओर से अर्धसैनिक बल तैनात करके जब निष्पक्ष चुनाव कराये जाएंगे, परिणाम अलग होंगे.' उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत सबसे अधिक 1.82 करोड़ सदस्य उत्तर प्रदेश से बने हैं.

शाह ने कहा कि 1 मई से तीन महीने का बड़े पैमाने पर लोगों से सम्पर्क बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा. इसके बाद पार्टी अपने 15 लाख कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी, जो और तीन महीने चलेगा.

उन्होंने कहा कि जो भी सदस्य स्वयं द्वारा बनाये गए 100 नए सदस्यों की एक सूची जमा करेंगे और उनसे सम्पर्क करेंगे उन्हें सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्य बना दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement