Advertisement

भूमि अधिग्रहण कानून पर BJP भी दोषी, इसने कांग्रेस का साथ दिया: PM मोदी

भूमि अधिग्रहण बिल पर मोदी सरकार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष हमारे काम से डर रहा है. मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून पर बीजेपी भी दोषी है, क्योंकि उसने मौजूदा कानून के बनने के वक्त कांग्रेस का साथ दिया था.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

भूमि अधिग्रहण बिल पर मोदी सरकार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष हमारे काम से डर रहा है. मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून पर बीजेपी भी दोषी है, क्योंकि इसने मौजूदा कानून के बनने के वक्त कांग्रेस का साथ दिया था.

हिंदी अखबार 'दैनिक जागरण' को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा , 'शालीनता को हमारी कमजोरी नहीं मानना चाहिए. हम ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देते हैं.'

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी सरकार सभी दलों को साथ लेकर चल रही है. इसी वजह से अब तक हम 40 बिल पास कर चुके हैं.'

'नहीं दोहराऊंगा गंगा सफाई पर गलती'
मोदी ने कहा, 'गंगा सफाई पर मैं कोई गलती नहीं दोहराऊंगा. गंगा सफाई पर साल 1984 से लेकर अब तक हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए. लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया. अब हमारी सरकार अतीत में की गई गलतियों के बारे में पता करेगी.

'दिल्ली और गुजरात दोनों जेलखाना'
पीएम बनने के बाद मोदी दिल्ली में एक साल गुजार चुके हैं. मोदी ने कहा, 'मुझे दिल्ली और गुजरात में कोई फर्क महसूस नहीं होता है. दिल्ली भी मेरे लिए जेलखाना और गुजरात भी.' मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में उद्योगों का जाल बिछाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement