Advertisement

सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद अब बीजेपी की दूसरी लिस्ट की बारी

यूपी विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए बीजेपी ने 16 जनवरी को 149 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गो को शामिल करने का प्रयास किया गया है.

बीजेपी बीजेपी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

सपा और कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा के इंतजार में बैठी बीजेपी रविवार शाम तक अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में करीब 175 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. इसी लिस्ट में प्रदेश की राजधानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विधानसभा सीटें भी शामिल होंगी.

आपको बता दें कि बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन भी किया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने साथ गठबंधन में आए क्षेत्रीय दलों को 18 से 20 सीटें देंगी.

Advertisement

पहली लिस्ट में थे 149 नाम
यूपी विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए बीजेपी ने 16 जनवरी को 149 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गो को शामिल करने का प्रयास किया गया है.

परिवारवाद में फंसी बीजेपी
यूपी में बीजेपी की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को अतरौली से टिकट दिया गया है. हालांकि उम्मीद के मुताबिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की स्थिति अभी क्लियर नहीं हुई है. इनके अलावा कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्रा, लालजी टंडन के बेटे गोपालजी टंडन, ओमप्रकाश सिंह के बेटे अनुराग सिंह, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण, हुकुम सिंह की बेटी भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. इनके अलावा दल बदल कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य और रीता बहुगुणा जोशी भी अपनों की खातिर टिकट खोजते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement