Advertisement

सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में BJP IT सेल का मेंबर आसनसोल से गिरफ्तार

कार्यकर्ता पर सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का आरोप है. गिरफ्तार कार्यकर्ता तरुण को बीरभूम के सूरी जिले की कोर्ट में पेश किया जाएगा. तरुण बीजेपी IT सेल का प्रमुख है. आसनसोल से गिरफ्तार तरुण का घर बर्नपुर में है जो कि अभी बंद है.

BJP आईटी सेल का सदस्य गिरफ्तार BJP आईटी सेल का सदस्य गिरफ्तार
इंद्रजीत कुंडू
  • आसनसोल,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्यकर्ता पर सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का आरोप है. गिरफ्तार कार्यकर्ता तरुण को बीरभूम के सूरी जिले की कोर्ट में पेश किया जाएगा. तरुण बीजेपी IT सेल का प्रमुख है. आसनसोल से गिरफ्तार तरुण का घर बर्नपुर में है जो कि अभी बंद है.

Advertisement

बसीरहाट से बिगड़ा था माहौल

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बंगाल में माहौल खराब चल रहा है. हाल ही में बसीरहाट में एक फेसबुक पोस्ट के बाद हिंसा फैल गई थी. बता दें कि पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में बीते गुरूवार से तनाव पैदा होने की खबर के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. इसके अलावा, राज्य सरकार ने लोगों को कथित रूप से भड़काने को लेकर कुछ संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जिले के बदुरिया में सांप्रदायिक झाड़पों के बाद बसीरहाट कस्बे और स्टेशन क्षेत्र में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई. उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.

बादुरिया और इसके आसपास के इलाकों में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प हो गई थी. एक नौजवान की ओर से किए गए एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बादुरिया और इसके आसपास के इलाकों - केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. आरोपी नौजवान की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों समुदायों के बीच झड़पें हुईं. सड़क को जाम कर दिया गया.

Advertisement

दुकानों को तोड़ दिया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात काबू में करने के लिए राज्य सरकार को बसीरहाट, बादुरिया, स्वरूपनगर और डेगंगा में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर रोकनी गई, ताकि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने से रोका जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement