Advertisement

गाजियाबाद में BJP नेता पर सरेराह AK-47 से हमला, सभी 7 घायलों की हालत गंभीर

यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में सरेराह बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में बृजपाल सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने की फायरिंग ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने की फायरिंग
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में सरेराह बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में बृजपाल सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर में बीच सड़क पर बदमाशों ने बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 40 राउंड फायरिंग की गई. इसमें करीब सात लोगों को गोली लगी है. बदमाशों ने AK-47 से सहित कई आधुनिक हथियार से हमला किया है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस वारदात की सूचना मिलते केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घायलों को देखने पहुंचे. एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह वारदात निजी दुश्मनी की वजह से अंजाम दी गई है. पुलिस ने AK-47, 2.9 MM पिस्टल, रायफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement